Kerala News : छात्र-छात्राओं से भरी क्लास में बीच में लगाया पर्दा, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल
Kerala News : छात्र-छात्राओं से भरे क्लास में बीच में लगाया पर्दा, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल
Kerala News : केरल (Kerala News) में मेडिकल के विद्यार्थियों के एक वर्ग के लिए 'जेंडर पॉलिटिक्स पर संचालित कक्षाओं में पर्दा लगाकर छात्र-छात्राओं को अलग-अलग बैठाने पर विवाद खड़ा हो गया है। केरल शास्त्र साहित्य परिषद, सत्तारूढ़ माकपा माकपा की छात्र इकाई एसएफआई और अन्य ने इसकी कड़ी आलोचना की है।
At first I thought this was a meeting held in a makeshift volleyball court. But I was wrong. What I saw was a curtain separating men & women in a discussion on 'gender politics'. Reportedly, the attendees are medical students in Kerala. My prayers. May God give us wisdom! pic.twitter.com/MPo5mM2n7i
— Sreejith Panickar (@PanickarS) July 7, 2022
धर्म एक व्यक्तिगत मामला है...
कांशाए इस्लामी समूह 'मुजाहिद विजडम इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन दौरा आयोजित की गई थीं। बात दें कि यह जानकारी तक सामने आई, जब कक्षा संचालित करने वाले समूह के एक पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर पोस्ट की। पदाधिकारी ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि कक्षाओं का आयोजन निजी स्थान पर किया गया था। इसमें कुछ भी गलत नहीं था।
मेडिकल कॉलेज ने दी सफाई
वहीं, शासकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र संघ ने स्पष्ट किया कि उसके परिसर में कक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। बयान में कहा गया है, धर्म एक व्यक्तिगत मामला है। धर्म का पालन करने वाले लोगों के एक वर्ग द्वारा आयोजित उन कक्षाओं से कॉलेज किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है। कॉलेज ऐसे कृत्यों को प्रोत्साहित नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर बवाल जारी
एसएफआई की प्रदेश अध्यक्ष अनुश्री ने को बताया कि यह चिंता का विषय है कि उच्च शिक्षित विद्यार्थी कक्षाओं में भाग ले रहे हैं। एसएफआई इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में देखता है। वहीं, कांग्रेस की छात्र इकाई केरल छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष केएम अभिजीत ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। केरल शास्त्र साहित्य परिषद ने आश्चर्य जताया कि किसी ने यह सवाल क्यों नहीं पूछा कि पर्दा क्यों लगाया गया था। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की निंदा की गई है।