Khargone Communal Violence: रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा, मस्जिद के बाहर DJ बजाने से हुआ विवाद, आगजनी के बाद धारा 144, BJP नेता कपिल मिश्रा भी थे मौजूद
Khargone Communal Violence: रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा, मस्जिद के बाहर DJ बजाने से हुआ विवाद, आगजनी के बाद धारा 144, BJP नेता कपिल मिश्रा भी थे मौजूद
Khargone Communal Violence: मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी जुलूस पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। दो समुदायों के बीच झड़प के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। खरगोन एसपी समेत कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।
NDTV के मुताबिक विवाद डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि जब रामनवमी का जुलूस पूर्व निर्धारित तालाब चौक के रास्ते निकल रहा था। लेकिन जुलूस ने तय रूट के बजाए नया रूट लिया और एक मस्जिद के सामने रोककर लोगों ने डीजे की धुन पर नाचना शुरू कर दिया।
काफी देर तक जब डीजे मस्जिद के बाहर खड़ी रही तब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जाहिर की। बताया जा रहा है कि उन्होंने नमाज़ का समय होने का हवाला देते हुए कहा कि अब शोभा यात्रा को आगे बढ़ाओ। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो हुई और पथराव शुरू हो गया। बात पूरे शहर में आग की तरह फैली और जगह-जगह पर मारपीट और पथराव शुरू हो गया। इस दौरान कई वाहन फूंक दिए गए। बताया जा रहा है कि कई लोग घायल हुए हैं।
एमपी के खरगौन में राम नवमी के मौके पर निकाले गए जुलूस ने मस्जिद पर की ताबड़तोड़ पत्थरबाज़ी,पुलिस बनी रही मौन।#RamNavami pic.twitter.com/2HQ9FPIZLX
— Janta Mail (@TheJantaMail) April 10, 2022
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी शामिल थे
https://indianexpress.com/ के मुताबिक रामनवमी जुलूस में दिल्ली दंगों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी शामिल थे। कपिल मिश्रा ने शोभा यात्रा शुरू होने से पहले भड़काऊ ट्वीट्स भी किए थे। उन्होंने अपनी तस्वीरें डालकर लिखा था कि "ना मूसा ना बुरहान, बस जय जय श्री राम"। हालाँकि कपिल मिश्रा ने इस ट्वीट को डिलीट क्र दिया है।
आपको बता दें खरगौन (Khargone) शहर में रविवार को रामनवमी के जुलूस (Ram Navami Procession) पर भड़की हिंसा के बाद शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जुलूस के दौरान उपद्रवियों द्वारा किये गये पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसमें कुछ वाहनों को आग लगा दी गई. इस घटना के बाद प्रशासन ने शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं।