Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kishan Bharwad Murder Case : मस्जिद में रची गई किशन भरवाड़ की हत्या की साजिश, ATS को मिली एयरगन और भड़काऊ भाषणों की किताब

Janjwar Desk
1 Feb 2022 8:38 PM IST
Kishan Bharwad Murder Case : मस्जिद में रची गई किशन भरवाड़ की हत्या की साजिश, ATS को मिली एयरगन और भड़काऊ भाषणों की किताब
x

मस्जिद में रची गई किशन भरवाड़ की हत्या की साजिश

Kishan Bharwad Murder Case : जमालपुर मस्जिद की तलाशी के दौरान एटीएस को यहां से भड़काऊ भाषणों की किताब, एयरगन और इसके छर्रे मिले हैं, अब पुलिस को शक है कि किशन भगवान की हत्या की साजिश इसी मस्जिद में रची गई थी...

Kishan Bharwad Murder Case : गुजरात के किशन भरवाड़ हत्याकांड में एटीएस को कुछ और सुराग हाथ लगे हैं। बीते सोमवार 1 फरवरी की शाम जमालपुर मस्जिद में एटीएस ने तलाशी ली थी। जमालपुर मस्जिद की तलाशी के दौरान एटीएस को यहां से भड़काऊ भाषणों की किताब, एयरगन और इसके छर्रे मिले हैं। अब पुलिस को शक है कि किशन भगवान की हत्या की साजिश इसी मस्जिद में रची गई थी।

चार आरोपी हुए है गिरफ्तार

बता दें कि अब तक किशन भरवाड़ हत्याकांड में 4 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें से दो शार्प शूटर शब्बीर उर्फ शाबा चोपड़ा और इम्तियाज पठान को धुंधका से पकड़ा गया था। बता दें कि आरोपी शब्बीर उर्फ शाबा चोपड़ा की उम्र 25 वर्ष है और आरोपी इम्तियाज पठान की उम्र 27 वर्ष बताई गई है। इसके साथ ही मौलवी अयूब को 27 जनवरी को अहमदाबाद से और मौलवी कमर गनी को 30 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि बीते सोमवार 31 जनवरी को एटीएस की टीम मौलवी अयूब के घर भी सर्च करने पहुंची थी लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस का कहना है कि उसकी बीवी और दोनों बेटे फरार हो गए हैं।

किशन भरवाड़ ने किए थे भड़काऊ पोस्ट

इस मामले में पुलिस का कहना है कि गोलीबारी में मारे गए किशन भरवाड़ ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया पर कोई विवादित पोस्ट की थी। इसको लेकर धुंधका मुस्लिम समाज ने स्थानीय थाने में फरियाद भी की थी। जिसके बाद पुलिस ने किशन भरवाड़ को गिरफ्तार भी किया था लेकिन वह जमानत पर छूट गया।

मौलवी ने करवा दी किशन भरवाड़ की हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी शब्बीर वारदात से चार-पांच दिन पहले मौलाना अयूब से मिलने अहमदाबाद आया था। उसे किशन की हत्या के लिए हथियार चाहिए थे। जिसके बाद मौलाना अयूब ने एक पिस्टल और पांच कारतूस का इंतजाम कर दिया। शब्बीर 4 से 5 दिन तक किशन भरवाड़ की रेकी करेगी करता रहा। जिसके बाद 25 जनवरी को वह इम्तियाज के साथ बाइक पर निकला। उस वक्त किशन भरवाड़ भी अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार था। जिसके बाद शब्बीर भी उसका पीछा करते हुए बाइक पर अपने साथी इम्तियाज के साथ सवार हुआ। इम्तियाज बाइक चला रहा था और शब्बीर पीछे बैठा था। मौका मिलते ही शब्बीर ने मोढ़वाला के नाके पर किशन भरवाड़ को दो गोलियां मार दी। जिससे किशन भरवाड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

Next Story

विविध