Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kolkata News: यूपी-बिहार से आकर बेच रहे मर्दाना ताकत कम करने वाली बिरयानी, कूचबिहार में TMC नेता ने बंद कराई दुकानें

Janjwar Desk
24 Oct 2022 9:55 AM GMT
Kolkata News: यूपी-बिहार से आकर बेच रहे मर्दाना ताकत कम करने वाली बिरयानी, कूचबिहार में TMC नेता ने बंद कराई दुकानें
x

Kolkata News: यूपी-बिहार से आकर बेच रहे मर्दाना ताकत कम करने वाली बिरयानी, कूचबिहार में TMC नेता ने बंद कराई दुकानें

Kolkata News: पश्चिम बंगाल के कूचविहार में बिरयानी खाने से मर्दाना ताकत कम होने के आरोप के बाद टीएमसी नेता और प्रशासन ने बिरयानी की दो दुकानों को बंद करा दिया है.

Kolkata News: पश्चिम बंगाल के कूचविहार में बिरयानी खाने से मर्दाना ताकत कम होने के आरोप के बाद टीएमसी नेता और प्रशासन ने बिरयानी की दो दुकानों को बंद करा दिया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए कूचविहार नगर पालिका की टीम ने तृणमूल नेता रबिंद्रनाथ घोष की मौजूदगी में इन दोनों दुकानों से सैंपल भरकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया है. वहीं दुकानों को सील करते हुए इन्हें बंद करा दिया गया है. बताया जा रहा है इन दोनों दुकान मालिकों के पास ट्रेड लाइसेंस भी नहीं था.

तृणमूल कांग्रेस के नेता रबिंद्रनाथ घोष ने बताया कि कई दिनों से इन दुकानों के खिलाफ शिकायतें आ रही थी. आरोप है कि दुकानदार अपनी बिरयानी में किसी ऐसे मसाले का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बिरयानी खाने वालों की मर्दाना ताकत कम हो रही है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर इस इलाके में कई लोग बिरयानी बेच रहे हैं. इसकी वजह से यहां रात भर शोर शराबा होता रहता है. लगातार मिल रही शिकायतों के मुद्देनजर उन्होंने नगर पालिक की टीम के साथ यह कार्रवाई कराई है.

बिरयानी के मसालों के संबंध में पूछे जाने पर दुकानदारों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. बल्कि दुकानदार नगर पालिका की टीम को इधर उधर की बातें बताकर गुमराह करने लगे. ऐसे में टीम ने दोनों दुकानदारों से उनके ट्रेड लाइसेंस मांगे, लेकिन दुकानदार यह भी नहीं दिखा सके. आखिर में पालिका की टीम ने दुकानों को सील कर बंद कराने का फैसला किया. साथ ही चेतावनी दी कि इस तरह की अन्य दुकानों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.

तृणमूल कांग्रेस के नेता ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र के युवा इन दुकानों के बारे शिकायत दे रहे थे. सभी युवाओं की शिकायतें एक जैसी हैं. इसमें यह कहा गया है कि दुकानदार अपनी बिरयानी का स्वाद बढ़ाने के लिए किसी ऐसे मसाले का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उसकी मर्दाना ताकत कम हो रही है. यह स्थिति करीब तीन चार महीने से लगातार बनी हुई है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में ज्यादातर दुकानदार दूसरे राज्यों से आकर कारोबार कर रहे हैं.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध