Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kushinagar Crime News : बीजेपी की जीत पर जश्न मानाने वाले बाबर अली की हत्या को लेकर CM योगी ने दिए जांच के आदेश, 2 गिरफ्तार

Janjwar Desk
28 March 2022 11:49 AM IST
Kushinagar Crime News : बीजेपी की जीत पर जश्न मानाने वाले बाबर अली की हत्या को लेकर CM योगी ने दिए जांच के आदेश, 2 गिरफ्तार
x

बीजेपी की जीत पर जश्न मानाने वाले बाबर अली की हत्या को लेकर CM योगी ने दिए जांच के आदेश

Kushinagar Crime News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कुशीनगर (Kushinagar) के बाबर अली (Babar Ali Murder) की मौत पर दुःख जताया है, सीएम योगी ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश भी दिए है...

Kushinagar Crime News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कुशीनगर (Kushinagar) के बाबर अली (Babar Ali Murder) की मौत पर दुःख जताया है। साथ ही सीएम योगी ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश भी दिए है। बता दें की इस मामले में आरोप है कि मुस्लिम युवक बाबर अली की हत्या उसके पट्टीदारों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट देने से नाराज होकर की थी। बाबर ने बीजेपी को वोट दिया और उसकी जीत पर मिठाई बांटी तो उसके पट्टीदारों ने उसे जमकर पीटा था। गंभीर रूप से घायल बाबर का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था। इस घटना के पांचवे दिन यानी 25 मार्च को इलाज के दौरान बाबर अली कीमौत हो गई।

सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि इस मामले में बाबर अली की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में इस घटना पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है कि 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के कठघरही गांव के श्री बाबर जी की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं।'

यह है पूरा मामला

बता दें कि रामकोला थाने के गांव कठघरही निवासी बाबर की उसके पट्टीदारों ने 20 मार्च को पिटाई कर दी। बाबर की पत्नी ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव में बाबर भाजपा का प्रचार कर रहा था और मतदान भी भाजपा के पक्ष में किया था। इससे उसके पट्टीदार नाराज थे।

25 मार्च को इलाज के दौरान हुई बाबर की मौत

थाने में दी गई तहरीर में पत्नी ने आरोप लगाया है कि भजपा का साथ देने से खार खाये पट्टीदार के चार लोगों ने 20 मार्च की शाम करीब 7 बजे मेरे पति को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। पत्नी के तहरीर पर रामकोला पुलिस ने नामजद 4 लोगों के खिलाफ 21 मार्च को धारा 323, 504, 452, 336, व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इलाज के दौरान 25 मार्च को बाबर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के गई।

Next Story

विविध