Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Aadhaar: क्या आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है हैक, जाने यह जरुरी बातें

Janjwar Desk
5 Oct 2022 9:53 AM GMT
क्या आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है हैक, जाने यह जरुरी बातें
x

क्या आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है हैक, जाने यह जरुरी बातें 

Aadhaar: सरकारी नियमों के मुताबिक अन्य कागजातों के साथ-साथ आधार कार्ड के जरिए बैंक खाता खुलवाया जा सकता है, अगर आपका आधार कार्ड किसी और के हाथ पड़ जाता है और वह आपके नाम से खाता खुलवाने की कोशिश करता है तो इसमें भी वह कामयाब नहीं...

Aadhaar: आज के दौर में आधार कार्ड लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। अगर हम किसी भी सरकारी काम के लिए जाते हैं तो वहां हमे आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर कोविड वैक्सीन हर जगह आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज बन गया है। कई बार ऐसा भी होता है कि हमें मजबूरी में अपना आधार कार्ड देना पड़ जाता है। परंतु ऐसा करना कई बार हमें भारी पड़ जाता है। यह सवाल आपके मन में कई बार आया होगा कि क्या हमें अपना आधार कार्ड किसी को देने से पहले विचार विमर्श करना चाहिए तो आज हम आपके सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं।

क्या आपके आधार कार्ड से कोई आपके अकाउंट से निकल सकता है पैसे

अगर किसी के पास आपका आधार नंबर है तो क्या कोई दूसरा आपके बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता। ऐसा होना संभव नहीं है। किसी भी स्थिति में अगर आपका आधार नंबर किसी के पास पहुंच गया है तो वह आपके बैंक खाते से पैसे नहीं निकाल सकता। जैसे किसी दूसरे का सिर्फ खाता नंबर जानकर कोई उसके खाते से पैसे नहीं निकाल सकता उसी तरह आधार नंबर जान लेने से भी कोई आपके बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता। खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक की अपनी एक प्रक्रिया होती है, जिसमें खाता धारक का स्वयं ब्रांच में मौजूद रहना या फिर उसके चेक पर सही हस्ताक्षर का होना या फिर एटीएम या डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए पेन ओटीपी पासवर्ड का होना जरूरी है। वहीं नए पासवर्ड यापन के लिए भी बैंक कई जानकारियों को एक साथ भरने के लिए कहते हैं सिर्फ एक जानकारी पर नए पासवर्ड या पिन इश्यू नहीं किए जाते।

आधार कार्ड कोई दूसरा आपके नाम से नहीं खुलवा सकता बैंक अकाउंट

सरकारी नियमों के मुताबिक अन्य कागजातों के साथ-साथ आधार कार्ड के जरिए बैंक खाता खुलवाया जा सकता है। अगर आपका आधार कार्ड किसी और के हाथ पड़ जाता है और वह आपके नाम से खाता खुलवाने की कोशिश करता है तो इसमें भी वह कामयाब नहीं होगा क्योंकि उसे बैंक द्वारा निर्धारित की गई अलग-अलग प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा।

UIDAI ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

UIDAI ने खुद ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। UIDAI का कहना है कि अगर आप किसी से सिर्फ आधार कार्ड की जानकारी शेयर करते हैं तो इससे बैंक अकाउंट हैक नहीं होने वाला है। UIDAI ने ट्वीट कर लिखा, 'मात्र आधार नंबर की जानकारी से बैंक अकाउंट हैक नहीं हो सकता है। यदि आप अपने आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, तो आप VID या मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं, यह मान्य है और व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।

मास्क्ड आधार माना गया सुरक्षित

मास्क्ड आधार को सरकार की तरफ से सुरक्षित बताया गया है। आप इसे UIDAI की ऑफिशियल साइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं। दरअसल इसे सुरक्षित इसलिए भी बताया गया है क्योंकि इसमें आधार के आखिरी चार नंबर ही दिखाई देते हैं। बाकि सभी 8 नंबरों को छिपा दिया जाता है। इन आठ नंबरों को देखने पर आपको सिर्फ XXXXXXX ही दिखाई देगा। यानी ये काफी सुरक्षित तरीका है क्योंकि इससे किसी को आधार नंबर ही दिखाई नहीं देगा।

ऐसे करें मास्क्ड आधार को डाउनलोड

मास्क्ड आधार डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको 'Do You Want A Masked Aadhaar' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने Contact Number और आधार नंबर दर्ज करना होगा। हालांकि आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी शेयर करने से बचना चाहिए। सरकार का खुद भी कहना है कि आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से अच्छा है कि आप मास्क्ड आधार ही शेयर करें

लापरवाही से हो सकता है फ्रॉड

फ्रॉड करने वाले बड़ी रकम का लालच या कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर या फिर किसी और तरह से आपकी निजी जानकारियां मांगते हैं। जिसमें जन्म की तारीख, पैन कार्ड की जानकारी, यूजर आईडी, ओटीपी, पासवर्ड या पिन आदि शामिल होते हैं। बैंक और सरकार लगातार लोगों को समझाती रहती है कि बैंक के कर्मचारी कभी भी आपसे ये जानकारी नहीं मांगते हैं। अक्सर लोग अनजाने नंबरों से आए किसी फोन पर जालसाज की बातों में आकर अपनी निजी जानकारियां दे देते हैं और नुकसान उठा लेते हैं। बैंक साफ कहते हैं कि किसी भी स्थिति में किसी को भी अपना ओटीपी, पिन, पासवर्ड, या यूजर आईडी न बताएं। वहीं कोई भी शंका हो तो बेहतर है कि अपने बैंक की ब्रांच पर संपर्क करें।

Next Story

विविध