Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Lakhimpur Kheri Violence : नेपाल नहीं घर से ही पुलिस को चुनौती दे रहा मंत्रीपुत्र आशीष टेनी, सत्ता के रसूख में बेदम हुई खाकी

Janjwar Desk
9 Oct 2021 9:58 AM IST
lakhimpur khiri
x
(पहली के बाद चपकी दूसरी नोटिस आज 11 बजे होनी है पेशी)
Lakhimpur Kheri Violence : आशीष के छिपे होने की आशंका के बीच उसके चचेरे भाई अमित मिश्रा का बयान आया। अमित ने दावा किया कि जल्द ही आशीष जांच में शामिल होंगे। भागने की कोई बात नहीं है...

Lakhimpur Kheri Violence (जनज्वार) : यूपी के चर्चित हो चुके लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का आरोपी और केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का सुपुत्र आशीष मिश्रा को आज 11 बजे तक क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होना है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अपने लखीमपुर स्थित आवास पहुंचे हैं। आशीष के नेपाल भाग जाने की बात पर अजय टेनी ने दावा किया है कि उनका बेटा कहीं नहीं भागा है। आशीष को लेकर आज वह खुद क्राम ब्रांच के दफ्तर जा सकते हैं।

बता दें कि आशीष मिश्रा को शुक्रवार 8 अक्टूबर क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था। वह नहीं पहुंचे तो अजय मिश्रा के घर पर पुलिस ने एक और नोटिस चस्‍पा किया। यह नोटिस शनिवार 9 अक्टूबर को 11 बजे तक क्राइम ब्रांच में हाजिर होने का है। पुलिस ने कहा है कि आशीष यदि हाजिर नहीं होते तो उनके खिलाफ अरेस्‍ट वॉरंट जारी किया जाएगा।

आशीष टेनी नहीं भागा नेपाल

इससे पहले हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा था आशीष मिश्रा कहां हैं? यह फिलहाल किसी को नहीं पता। आशीष के छिपे होने की आशंका के बीच उसके चचेरे भाई अमित मिश्रा का बयान आया। अमित ने दावा किया कि जल्द ही आशीष जांच में शामिल होंगे। भागने की कोई बात नहीं है।

अमित मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस का फैलाया प्रोपेगेंडा है। आशीष घटना के वक्त बनवीरपुर में थे, मतलब मौका ए वारदात पर नहीं थे। वहीं आशीष के दूसरे भाई अभिजात मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आशीष लखीमपुर खीरी में मौजूद नहीं हैं, लेकिन जैसे ही आएंगे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।

सबूतों के साथ पेश होगा बेटा-अजय टेनी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनका बेटा बीमार है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा। मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें कानून पर भरोसा है। वह पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा।'

यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, 'विपक्ष तो कुछ भी मांगता है।' मंत्री ने कहा कि यह बीजेपी सरकार है जो निष्पक्ष तरीके से काम करती है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अजय टेनी का विपक्ष पर आरोप

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी स्थित अपने घर पहुंच चुके हैं। शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने आशीष मिश्रा की पेशी होगी। अजय मिश्रा ने यह भी कहा, 'हमारे पास सारे सबूत हैं। मेरा बेटा इस समय लखीमपुर खीरी में अपने आवास पर है।'

अजय मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी पक्षपात के मामले की जांच कर रही है, हम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है, क्योंकि वे पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कम नहीं कर सकते।'

Next Story

विविध