Lakhimpur News : मंदबुद्धि युवक को चोर समझकर उल्टा लटकाया, बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर 3 लोग गिरफ्तार
Lakhimpur News : मंदबुद्धि युवक को चोर समझकर उल्टा लटकाया, बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर 3 लोग गिरफ्तार
Lakhimpur News : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के लखीमपुर ( Lakhimpur ) में एक मंदबुद्धि युवक के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। यहां के गांव में घूम रहे एक युवक को पकड़ने के बाद उल्टा लटकाकर पीटा गया। इसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी। इलाके की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की भी तलाश हो रही है।
चोर समझकर मंदबुद्धि युवक को लोगों ने पीटा
बता दें कि मामला मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में गोमती मोड़ का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक युवक भटकर कहीं से चला आया था। मंदबुद्धि होने के कारण वह गांव वालों के किसी सवाल का जवाब भी ठीक से नहीं दे पा रहा था। इधर पिछले दिनों गांव में हुई चोरियों को लेकर आक्रोशित लोगों ने युवक ही चोर बताते हुए पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी।
A man who was suspected to be a thief was inhumanly treated. He was thrashed and hung upside down by the dhaba owner & few others in Mohammadi area of UP's Lakhimpur Kheri district. @Uppolice habe arrested three persons in this case for their act. pic.twitter.com/0nJ9qQ2ISk
— Kanwardeep singh (@KanwardeepsTOI) August 9, 2022
युवक के पैरों में रस्सी बांधकर उल्टा लटकाया
लोग इतने से ही नहीं मानें। रस्सी मंगवाई और युवक के पैरों में बांध दिया, जिसके बाद युवक को रस्सी के सहारे उल्टा लटका दिया। वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान मंदबुद्धि युवक चिल्ला भी नहीं सका। युवक ने अपने आप को बचने की कोशिश भी नहीं की। सभी लोगों को अपने साथ नाइंसाफी और हैवानियत करते हुए चुपचाप सहता रहा और गुमसुम देखता रहा।
वीडियो वायरल होने पर 3 लोग गिरफ्तार
युवक के साथ हो रही हैवानियत का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल तक मौके पर पहुंच गई। वीडियो में दिख रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा अन्य लोगों की तलाश जारी है।