Loudspeaker Row : अजान के समय हनुमान चालीसा और भजन करने पर अब नहीं होगी रोक, नासिक प्रशासन ने वापस लिया फैसला
Hanuman Chalisa Row : राज ठाकरे का उद्धव सरकार को चेतावनी, जब तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा
Loudspeaker Row : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) में अजान (Azan) से 15 मिनट पहले और अजान के 15 मिनट बाद में भजन करने पर लगी रोक अब हटा दी गई है। बता दें कि नासिक (Nasik) के नए पुलिस आयुक्त जयंत नायकनवरे ने इसकी जानकारी दी है। नासिक के पुलिस आयुक्त जयंत नायकनवरे ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागु किया जाएगा। लाउडस्पीकरों (Loudspeaker Row) के उपयोग के लिए किसी नए आदेश की आवश्यकता नहीं है। इसलिए नासिक के पूर्व पुलिस आयुक्त दीपक पांडे (Deepak Panday) द्वारा जारी आदेश की अब आवश्यकता नहीं है और इसे रद्द कर दिया गया है।
पूर्व पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने जारी किया था ये आदेश
बता दें कि नासिक के पूर्व पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने 18 अप्रैल को एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Row) या भजन बजाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। अजान (Azan Controversy) से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी। मस्जिद (Mosque) के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाजत नहीं होगी। इस आदेश का उद्देश्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना है।
विवाद बढ़ने पर पद से हटा दिए गए दीपक पांडे
बात दें कि नासिक (Nasik) में अजान (Azan) से 15 मिनट पहले और अजान के 15 मिनट बाद में भजन करने पर लगी रोक और पाबंदी को लेकर जारी किए गए आदेश के बाद 20 अप्रैल को उस समय के नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे को पद से हटा दिया गया था।
राज ठाकरे ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर का किया विरोध
बात दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चीफ राज ठाकरे ने कहा था कि देश में मुसलमानों को समझना चाहिए कि 'धर्म कानून और देश से ऊपर नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। किसी ने भी प्रार्थना का विरोध नहीं किया है। हम चाहते हैं कि जो लाउडस्पीकर मस्जिदों के ऊपर लगाए गए हैं, वे पूरे देश में अवैध हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए। अगर आप इसे लाउडस्पीकर पर करेंगे, तो हम भी इसके लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद देखता हूं क्या करना है।'
राज ठाकरे ने 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने की दी थी चेतावनी
बता दें कि राज ठाकरे ने हिंदुओं से 3 मई तक का इंतजार करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि 'मैं पूरे भारत में हिंदुओं से केवल यह कहना चाहता हूं कि 3 मई तक इंतजार करें। उसके बाद ऐसी सभी मजिदों के सामने हनुमान चालीसा चलाए।'
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)