Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Love Jihad Row : चर्च के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने क्यों उठाया इस्लामिक आतंकवाद और लव ​जिहाद का मुद्दा? जानिए पूरा मामला

Janjwar Desk
21 April 2022 7:00 PM IST
Love Jihad Row : चर्च के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने क्यो उठाया इस्लामिक आतंकवाद और लव ​जिहाद का मुद्दा, जानिए पूरा मामला
x

Love Jihad Row : चर्च के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने क्यो उठाया इस्लामिक आतंकवाद और लव ​जिहाद का मुद्दा, जानिए पूरा मामला

Love Jihad Row : केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री ने कहा है कि इराक, सीरिया और पड़ोसी देश श्रीलंका में इसाइयों का खूब खून बहाया गया है....

Love Jihad Row : भाजपा (BJP) के सीनियर नेता और केन्द्रीय मंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) ने चर्च के एक कार्यक्रम में कहा है कि इस्लामिक आतंकवाद (Islamic Terrorism) के कारण पूरी दुनिया में चर्चों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। अपने इस बयान के साथ मुरलीधरन ने इराक (Iraq), सीरिया (Syria) और श्रीलंका (Sri Lanka) का उदाहरण दिया है।

केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री (Central State Minister of External Affairs) ने इस दौरान कहा है कि इराक, सीरिया और पड़ोसी देश श्रीलंका में इसाइयों का खूब खून बहाया गया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि साल 2018 में इस्टर डे के दिन जब पोप फ्रांसिस दुनिया में प्यार और सद्भाव की बात कर रहे थे उसी समय श्रीलंका (Sri Lanka) में इस्लामिक आतंकवादियों ने इसाइयों की हत्या कर दी।

केन्द्रीय मंत्री केरल के कन्नूर (Kannur) में चर्च (Church) के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कोई आश्चर्य बात नहीं है कि चर्च लीडरशिप में इस्लामिक आतंकवाद को लेकर चिंता है। उन्होंने कहा कि चर्च की चिंताओं को वर्तमान में केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरी गंभीरता से ले रही है। चर्च की ओर से उठाए गए मुद्दों पर सरकार का रुख सकारात्मक रहा रहा है और आगे भी रहेगा। मुरलीधरन ने इस दौरान वामपंथी पार्टियों पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीपीएम नेता जॉर्ज एम थॉमस और लेफ्ट की सहयोगी पार्टी केरल कांग्रेस एम के नेता जोस के मणि ने भी लव जेहाद को लेकर चिंता जतायी थी पर उन्हें पार्टी के दबाव के बाद अपने बयान बदलने पड़े।

भाजपा नेता (BJP Leader) ने यह भी कहा कि बिशप (Bishop) जेहाद शब्द का प्रयोग करते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं, यह चिंता की बात है। चर्च के अलावा यह कौन कह सका है कि पूरी प्लानिंग के साथ क्रिश्चचन महिलाओं (Christian Women) का धर्म परिवर्तन करने की साजिश चल रही है। इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि इसाई महिलाओं को एक साजिश के तहत लव ​जिहाद (Love Jihad) के ट्रैप (Trap) में फंसाया जा रहा है।

माना जा रहा है कि चर्च के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री के ये बयान इस बात के संकेत दे रहे हैं कि भाजपा केरल में धार्मिक आ​तंकवाद के खिलाफ मुहिम शुरू करने वाली है। आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने यह बताया था कि आगामी 29 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह केरल के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे जिसमें धार्मिक आतंकवाद से निपटने के लिए एक्शन प्लान पर चर्चा की जाएगी। कुल मिलाकर केरल में भाजपा की ओर से इस बात के संकेत दिए जा रहे हैं कि आने वाले समय में लव जिहाद के मुद्दे को लेकर वह केरल सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर केरल की राजनीति में उबाल देखने को मिल सकता है।

Next Story