Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Lucknow News : रकाबगंज में सुपारी व्यापारी के ठिकानों पर IT की रेड जारी, 3 करोड़ से ज्यादा रकम जब्त

Janjwar Desk
24 Jan 2022 9:20 AM GMT
Lucknow News : रकाबगंज में सुपारी व्यापारी के ठिकानों पर IT की रेड जारी, 3 करोड़ से ज्यादा रकम जब्त
x

रकाबगंज में सुपारी व्यापारी के ठिकानों पर IT की रेड जारी

Lucknow News : सुपारी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर चल रही छपेमारी में आयकर विभाग ने अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक की रकम जब्त की है| आयकर विभाग की टीम ने यहां रकाबगंज के रुकमणी धर्मशाला के पास रहने वाले अग्रवाल के घर और दुकान पर छापेमारी शुरू की थी...

Lucknow News : कानपुर और कन्नौज के बहुचर्चित कारोबारी पीयूष जैन पर आयकर विभाग का शिकंजा कसने के बाद अब पुराने लखनऊ के बड़े सुपारी व्यापारी के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है| बता दें कि आयकर विभाग की पुराने लखनऊ के एक बड़े सुपारी व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है| बीते शनिवार देर रात से यहां रकाबगंज इलाके में नरेंद्र अग्रवाल के घर पर आयकर विभाग की टीम मौजूद है| बता दें कि रकाबगंज इलाके के नरेंद्र अग्रवाल इस इलाके के बड़े सुपारी व्यापारी बताए जाते हैं| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेंद्र अग्रवाल का हवाला कारोबार से जुड़े का शक है|

3 करोड़ से ज्यादा की रकम जब्त

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार सुपारी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर चल रही छपेमारी में आयकर विभाग ने अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक की रकम जब्त की है| बता दें कि बीते शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने यहां रकाबगंज के रुकमणी धर्मशाला के पास रहने वाले अग्रवाल के घर और दुकान पर छापेमारी शुरू की थी| यह छपेमारी अब तक जारी है| बता दें कि आयकर विभाग के करीब दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं| साथ ही नरेंद्र अग्रवाल के घर के बाहर अभी भी पुलिस बल तैनात है| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस जांच में आयकर विभाग के अधिकारीयों द्वारा टैक्स चोरी के तमाम दस्तावेज बरामद होने की संभावना जताई जा रही है|

ऐसे आया नरेंद्र अग्रवाल का नाम सामने

बता दें कि आयकर विभाग के अफसरों की टीम ने 21 जनवरी को गोंडा में रेड मारकर 65 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसी छापेमारी के दौरान की गई पूछताछ में रकाबगंज इलाके के सुपारी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल का नाम सामने आया था| बता दें कि इस मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह रकम लखनऊ से लाई गई है|

मामले की जांच है जारी

बता दें कि इसके बाद आयकर विभाग के अफसरों ने रकाबगंज इलाके स्थित सुपारी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की| नरेंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर मारी गई रेड में भारी तादाद में कैश बरामद किया| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने पर आयकर अधिकारियों ने व्यापारी से इसका स्रोत पूछा| जिसके बाद सुपारी व्यापारी यह रकम कहा से आई, इस बात का सबूत नहीं दे सका| जिसके बाद आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान मिली यह रकम जब्त कर ली| इसके साथ ही अभी भी आगे की जांच जारी है|

Next Story

विविध