गीतकार मनोज मुंतशिर ने डकैतों से मुगलों की तुलना तो दिलीप मंडल बोले- अपना DNA चेक कराओ शुक्ला
(मनोज मुंतशिर के ट्वीट पर हुआ बवाल)
जनज्वार। गीतकार मनोज मुंतशिर के ट्वीट पर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने मुगलतों की तुलना डकैतों से की। बताया जा रहा है कि हाल ही में डायरेक्टर कबीर खान में मुगलों को एक इंटरव्यू में असली राष्ट्र निर्माता कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्मों में मुगलों को गलत ढंग से दिखाया जाता है। उसके जवाब में ही मनोज मुंतशिर ने वीडियो पोस्ट किया है। वहीं सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर की खूब आलोचना हो रही है।
आप किसके वंशज हैं ? अपनी विरासत और अपने नायकों को चुनें! आज शाम 5 बजे से यूट्यूब/मनोज मुंतशिर पर पुनः प्रसारण।
आप किसके वंशज हैं ?
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) August 24, 2021
Choose Your Legacy And Your Heros!
Relwasing today at 5 PM on YouTube/Manoj Muntashir pic.twitter.com/Xi9Mq1GGSf
मनोज के ट्वीट के जवाब में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने लिखा- मनोज शुक्ला, मेरे पास 17 पीढ़ियों की वंशावली है। भारत में जब जमीन की पहली पैमाइश हुए तब से मेरे पुरखों के नाम लैंड रिकॉर्ड में हैं। तुम्हारे पास क्या है? मेरे पास बुद्ध, कबीर, रैदास, सिद्धो कान्हो, बिरसा, फुले, साहू आंबेडकर से हीरो हैं। तुम्हारे हीरो की गर्दन पर हाथी का सिर है।
मनोज शुक्ला, मेरे पास 17 पीढ़ियों की वंशावली है। भारत में जब ज़मीन की पहली पैमाइश हुए तब से मेरे पुरखों के नाम लैंड रिकॉर्ड में हैं। तुम्हारे पास क्या है? मेरे पास बुद्ध, कबीर, रैदास, सिद्धो कान्हो, बिरसा, फुले, साहू आंबेडकर से हीरो हैं। तुम्हारे हीरो की गर्दन पर हाथी का सिर है।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) August 26, 2021
दिलीप मंडल ने पलटवार करते हुए लिखा- "मुझे अपना मालूम है। लेकिन आप लोग तो मुँह से पैदा होते हैं। इसलिए मनोज शुक्ला, किसी और से नहीं, खुद से पूछो कि किसके वंशज हो। अकबर के 9 रत्नों में 3 आप ही के लोग थे। आपकी बिरादरी जज़िया टैक्स से मुक्त थी। अंतरंग रिश्ता रहा है उनसे आप लोगों का। बहुत बिरयानी खाई होगी आपके पुरखों ने।"
मुझे अपना मालूम है। लेकिन आप लोग तो मुँह से पैदा होते हैं। इसलिए मनोज शुक्ला, किसी और से नहीं, खुद से पूछो कि किसके वंशज हो। अकबर के 9 रत्नों में 3 आप ही के लोग थे। आपकी बिरादरी जज़िया टैक्स से मुक्त थी। अंतरंग रिश्ता रहा है उनसे आप लोगों का। बहुत बिरयानी खाई होगी आपके पुरखों ने।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) August 26, 2021
उन्होंने आगे लिखा- "DNA चेक कराओ शुक्ला। मुझे तुम पर शक है। तुम्हारा Indian DNA होता तो भारत की राष्ट्रीय एकता को यूँ तहस-नहस करने की कोशिश न करते। राखीगढ़ी के कंकाल से तुम्हारा DNA मिलता है या नहीं, ये देखना पड़ेगा। रिपोर्ट आने तक तुम्हारा doubtful में रखा गया है।"
DNA चेक कराओ शुक्ला। मुझे तुम पर शक है। तुम्हारा Indian DNA होता तो भारत की राष्ट्रीय एकता को यूँ तहस-नहस करने की कोशिश न करते। राखीगढ़ी के कंकाल से तुम्हारा DNA मिलता है या नहीं, ये देखना पड़ेगा। रिपोर्ट आने तक तुम्हारा doubtful में रखा गया है।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) August 26, 2021
एनडीटीवी के पत्रकार सौरभ शुक्ला भी पलटवार करते हुए लिखते हैं- "बहुत जगह रावण को पूजा जाता है, आप जो समझा रहे हैं वो नज़रिया आपका हो सकता है, मैं समझता हूं कि आपको एक पाला चुनना था वो आपने चुन लिया है, उम्मीद है आप इतिहास के साथ वर्तमान भी समझाऐंगे, चूड़ी बेचने वाले, भीख मांगने वाले मुसलमानों को पीटने वाले वर्तमान रावणों के बारे में भी बताएंगे।"
बहुत जगह रावण को पूजा जाता है,आप जो समझा रहे हैं वो नज़रिया आपका हो सकता है,मैं समझता हूं कि आपको एक पाला चुनना था वो आपने चुन लिया है,उम्मीद है आप इतिहास के साथ वर्तमान भी समझाऐंगे,चूड़ी बेचने वाले,भीख मांगने वाले मुसलमानों को पीटने वाले वर्तमान रावणों के बारे में भी बताएंगे
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) August 26, 2021
आम आदमी पार्टी के संजय मिश्रा ने तंज कसते हुए लिखा, "भाजपाई भी ऐसे कवियों को कोई जगह नही देते , इतिहास गवाह है।"
भाजपाई भी ऐसे कवियों को कोई जगह नही देते , इतिहास गवाह है 😅
— Sarvesh Mishra (@SarveshMishra_) August 25, 2021
अशोक कुमार भाटिया लिखते हैं- "मुंतशिर नाम हटाओ, अगर इतनी ही नफरत है तुम्हें। क्यों जहर फैलाते हो, आर्य भी तो पहले विदेशी आक्रांता थे, सांझी विरासत पर हमला मत करो।"
मुंतशिर नाम हटाओ, अगर इतनी ही नफरत है तुम्हें ।
— Ashok Kumar Bhatia (@AshokKu69507647) August 26, 2021
क्यों जहर फैलाते हो,
आर्य भी तो पहले विदेशी आक्रांता थे,
सांझी विरासत पर हमला मत करो ।
फिल्म अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा ने भी पलटवार करते हुए लिखा- "शर्मसार करने वाला। बुरी कविता। देखने लायक नहीं है। अपना उपनाम भी हटा देना चाहिए। जिस चीज से घृणा हो उससे फायदा क्यों लेना।''
Cringe. Bad poetry, unwatchable. Should drop the pen name too. Why profit off of something you so hate.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 26, 2021