Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

कटनी GRP थाने में दलित दादी-पोते की पिटाई का वीडियो वायरल, कमलनाथ ने पूछा 'CM साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार'

Janjwar Desk
29 Aug 2024 1:28 PM IST
कटनी GRP थाने में दलित दादी-पोते की पिटाई का वीडियो वायरल, कमलनाथ ने पूछा CM साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार
x

file photo

वीडियो में दिख रहा है कि दलित बुजुर्ग महिला और उसके 15 वर्षीय पोते को महिला टीआई कमरे में बंद कर बुरी तरह पीट रही है। दोनों को डंडे से बुरी तरह पीटा गया और फिर बुजुर्ग महिला के बाल खींचकर जमीन पर पटका गया..

KATNI VIRAL VIDEO : दलितों के साथ उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी फर्रुखाबाद में दो दलित बच्चियों को कथित तौर पर मौत के घाट उतारने के बाद फांसी के फंदे पर लटकाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मध्यप्रदेश से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आयी है। जीआरपी थाने में एक महिला टीआई द्वारा बुजुर्ग दलित महिला और उसके नाबालिग पोते को बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो सामने आया है, जो कटनी स्थित जीआरपी थाने का बताया जा रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि दलित बुजुर्ग महिला और उसके 15 वर्षीय पोते को महिला टीआई कमरे में बंद कर बुरी तरह पीट रही है। दोनों को डंडे से बुरी तरह पीटा गया और फिर बुजुर्ग महिला के बाल खींचकर जमीन पर पटका गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव को घेरते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। फिलहाल अब जीआरपी टीआई को हटा दिया गया है।

वायरल वीडियो लगभग 10 माह पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कटनी जीआरपी टीआई अरुणा वाहने द्वारा 10 हजार इनामी कुख्यात बदमाश दीपक वंशकार की जानकारी जुटाने के लिए उसकी दलित मां कुसुम वंशकार और नाबालिग बेटे दीपराज वंशकार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया और जीआरपी टीआई अरुणा वाहने द्वारा अपने कक्ष में ले जाकर दोनों को बुरी तरह पीटा गया। घटना का पूरा वीडियो प्रभारी के लगे शासकीय कैमरे में कैद हो गया था, जो अब वायरल हो रहा है।

इस घटना पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ अपने एक्स एकाउंट पर लिखते हैं, 'मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।'

वीडियो वायरल होने के बाद जब विपक्ष सत्तासीन भाजपा सरकार पर हमलावर हुआ तो जबलपुर रेल एसपी ने पूरे प्रकरण पर ट्वीट करते हुए बताया है कि 'वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का है, जिनसे जीआरपी टीआई डंडे से मारपीट कर रही है वह शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। कटनी जीआरपी में दीपक वंशकार के विरुद्ध 19 अपराध दर्ज हैं, जो वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है।' बकौल रेल एसपी 'आरोपी को पिछले वर्ष ही चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था और माह अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं एवं इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर कटनी थाना प्रभारी जीआरपी अरुणा वाहने को पृथक किया जाकर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित किया गया है।'

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए नगीना से दलित सांसद चंद्रशेखर आजाद लिखते हैं, 'मध्यप्रदेश के कटनी जिले की जीआरपी थाने की वीभत्स घटना से पूरा देश शर्मिंदा है। वीडियो में एक बच्चे और बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और उनका 15 वर्षीय पोता दीपराज दलित परिवार से आते हैं। इन दोनों को भाजपा सरकार के वर्दी वाले गुंडों ने कमरे में बंद करके एक दूसरे के सामने ही जमकर जलील करते हुए पाइप से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। यही है भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम जिसमें चोरी के नाम पर किसी भी असहाय परिवार से नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग मां को उठा लो, फिर उन पर अपनी वर्दी की भड़ास निकाल दो।'

चंद्रशेखर आगे लिखते हैं, मुख्यमंत्री मोहन यादव जी अगर आपसे प्रदेश नहीं संभल रहा तो तत्काल इस्तीफा दे दीजिए, क्योंकि न सिर्फ कटनी बल्कि इससे पहले सागर, सतना, नरसिंहपुर और अशोकनगर की घटनाएं लगातार आपकी प्रशासनिक क्षमता और नियत पर सवाल खड़े कर रही हैं। मैं, भीम आर्मी एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी इस हृदय विदारक घटना में इस पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। इन दोनों को इंसाफ दिलाने के लिए इस घटना में संलिप्त सभी दोषी जीआरपी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त करके जेल में डालिए, ताकि आगे से ऐसा करने की किसी की हिम्मत न पड़े।'

मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है। कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है! सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है? शर्मनाक कृत्य!!!'

राजद प्रवक्ता प्रियंका भारतीय इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहती हैं, '15 साल के बच्चे को MP में जानवरों की तरह मारा गया। उसकी बूढ़ी दादी को भी नहीं छोड़ा! कसूर जो भी हो, क्या रेवन्ना, आसाराम, राम रहीम, चिन्मयानंद, सेंगर जैसे बलात्कारी के साथ इस तरह से पुलिस ने मारपीट की होगी। गरीब-दलित पर ही "बाबू साहब" लोग का ज़ोर चलता है।'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, 'कटनी की वीभत्स घटना से पूरा मध्य प्रदेश स्तब्ध है। एक दलित माँ-बेटे को भाजपा के वर्दी वाले गुंडों ने बंद कमरे में लाठी से पीट-पीटकर अर्धमृत कर दिया है। भाजपा के कुशासन में मध्य प्रदेश के दलित भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं। अगर मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो उन्हे तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। सागर, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर और अब कटनी की घटना लगातार मोहन यादव की क्षमता और नियत पर सवाल खड़े करती है। क्या हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी भी दलित परिवार को सुरक्षा दे सकते हैं? मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी इस असहनीय दुख और दर्द में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और इन्हें न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का आश्वासन देते हैं।'

Next Story

विविध