Madhya Pradesh News : गितनी नहीं बोल पाने पर टीचर ने छात्राओं को जड़े कई थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Madhya Pradesh News : गितनी नहीं बोल पाने पर टीचर ने छात्रा को जड़े कई थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के रतलाम में प्राइमरी स्कूल की छात्राओं को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया। टीचर ने छात्राओं को गिनती नहीं बोलने के लिए पास बुलाया, जब वे 35 के आगे जिंदगी नहीं बोल पाईं तो उन्हें तड़ातड़ थप्पड़ मारे।
टीचर बोले - बदले की भावना से नहीं की थी मारपीट
पीड़ित दोनों छात्राओं की उम्र 8 से 9 साल है। पिटाई के 2 वीडियो सामने आए हैं। क्लास में 12 से 15 छात्राएं दिखाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी, टीचर पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। इधर, टीचर का कहना है कि मैंने सोच-समझकर या किसी बदले की भावना से मारपीट नहीं की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
सामने आए वीडियो में से एक वीडियो 57 और दूसरा 32 सेकेंड का है। पिपलोदा के BEO शक्ति सिंह परिहार और BRC विनोद शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिटाई कर रहा टीचर जावरा के समीप गांव मामटखेड़ा शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय का जेके मोगरा है। SDM हिमांशु प्रजापति ने बताया, वीडियो कब का है, इसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद टीचर पर कार्रवाई की जाएगी।
रतलाम में मामटखेड़ा सरकारी स्कूल में गिनती और अक्षर नहीं पढ़ पाने की वजह से शिक्षक ने छात्रा को बेरहमी से चांटे जड़ दिया,जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.@ndtv@ndtvindia pic.twitter.com/9M3LuZGuIV
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 30, 2022
35 के आगे गिनती नहीं बोलने पर टीचर ने पीटा
छात्रा महिमा और शिवांशी ने जांच करने आए BEO को बताया कि 35 के आगे की गिनती नहीं आ रही थी। इसलिए सर ने मारा। महिमा के पिता रामेश्वर मालवीय ने बताया हमें बाद में पता चला कि सर ने इस तरह से मारा। पढ़ाई नहीं करने पर डराना ठीक है, लेकिन इस तरह मारपीट गलत है। हम भी इसकी शिकायत करेंगे।
शिक्षक के कृत्य पर होगी कार्रवाई
पिपलौदा BEO शक्ति सिंह डोडिया ने कहा कि बच्चियों और स्टाफ के बयान लेकर प्रतिवेदन तैयार कर रहे हैं। सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों और SDM को प्रतिवेदन भेज देंगे, वहीं से आगे की कार्रवाई होगी।