Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Maharashtra Political Crisis: आज शाम 7 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, श‍िंदे बन सकते हैं डिप्‍टी सीएम, बागी विधायकों को भी मिल सकता है इनाम

Janjwar Desk
30 Jun 2022 10:52 AM GMT
Maharashtra Political Crisis: आज शाम 7 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, श‍िंदे बन सकते हैं डिप्‍टी सीएम, बागी विधायकों को भी मिल सकता है इनाम
x

Maharashtra Political Crisis: आज शाम 7 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, श‍िंदे बन सकते हैं डिप्‍टी सीएम, बागी विधायकों को भी मिल सकता है इनाम

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर आकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने ठाकरे को 30 जून को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे।

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर आकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने ठाकरे को 30 जून को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे। राज्यपाल के इस आदेश को शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिली। इसके बाद ठाकरे ने बुधवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं आज बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हो रही है।

देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे भी लेंगे शपथ

देवेंद्र फडणवीस आज सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मीडिया से बात करेंगे। 7 बजे शपथ ग्रहण होगा जिसमें देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे। फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे भी शपथ लेंगे। दूसरे चरण में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। फडणवीस सभी से सहमति एवं आम राय बनाकर मंत्रिमंडल बनाएंगे ताकि बाद में कोई नाराज न हो। विधानसभा सत्र में बहुमत साबित करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

Next Story

विविध