Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Maharashtra Political Crisis: सूरत से गुवाहाटी शिफ्ट हुए उद्धव के बागी विधायक, लगाई गई हाई लेवल सिक्योरिटी

Janjwar Desk
22 Jun 2022 4:04 AM GMT
Maharashtra Political Crisis: सूरत से गुवाहाटी शिफ्ट हुए उद्धव के बागी विधायक, लगाई गई हाई लेवल सिक्योरिटी
x

Maharashtra Political Crisis: सूरत से गुवाहाटी शिफ्ट हुए उद्धव के बागी विधायक, लगाई गई हाई लेवल सिक्योरिटी

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) की महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA Government) पर गहरा संकट मंडरा रहा है। जिसके कारण महाराष्ट्र राजनीति में आज दिनभर खलबली मची रहेगी हैं। इसी बीच अब शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायक गुजरात छोड़कर गुवाहाटी (Guwahati) पहुंच गए हैं। एकनाथ शिंदे 41 बागी विधायकों के साथ बुधवार सुबह विशेष विमान से सूरत से गुवाहाटी पहुंचे।

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) की महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA Government) पर गहरा संकट मंडरा रहा है। जिसके कारण महाराष्ट्र राजनीति में आज दिनभर खलबली मची रहेगी हैं। इसी बीच अब शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायक गुजरात छोड़कर गुवाहाटी (Guwahati) पहुंच गए हैं। एकनाथ शिंदे 41 बागी विधायकों के साथ बुधवार सुबह विशेष विमान से सूरत से गुवाहाटी पहुंचे।

इन सभी विधायकों को विशेष विमान से गुवाहाटी ले जाया गया है। भाजपा नेता उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। गुवाहाटी में जिस होटल में ये सभी विधायक ठहरे हैं, उस होटल में उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सूरत एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हमने बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व नहीं छोड़ा है।

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) भाजपा (BJP) की मदद से सरकार बनाएं। मेरे साथ कुल 41 विधायक हैं, जिनमें से 34 शिवसेना और 7 निर्दलीय हैं। आपको बता दें कि मंगलवार रात करीब 2 बजे सभी बागी विधायक तीन बसों में होटल से सूरत एयरपोर्ट (Surat Airport) के लिए निकले। असम (Assam) में बीजेपी की सरकार है और राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के करीबी और भरोसेमंद माने जाते हैं।

Next Story

विविध