Mangolpuri demolition : अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, JCB के आगे खड़े हुए AAP विधायक, लिए गए हिरासत में
Mangolpuri demolition : अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, JCB के आगे खड़े हुए AAP विधायक, लिए गए हिरासत में
Mangolpuri demolition : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (MDMC) की मंगलवार को बुलडोजर लेकर मंगोलपुरी (Mangolpuri) और न्यू फ्रेडंस कॉलोनी में अतिक्रमण (Mangolpuri demolition) हटाने पहुंची। यहां बुलडोजर (Mangolpuri demolition) ने अवैध दुकानें तोड़ना शुरू कर दी हैं। दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण हटाना खुद शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के मंगोलपुरी विधायक मुकेश अहलावत (AAP MLA Mukesh Ahlawat) JCB के आगे खड़े हो गए तो पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। कार्रवाई का विरोध करने के बाद पुलिस ने आप विधायक मुकेश अहलावत को हिरासत में ले लिया है।
#WATCH दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। pic.twitter.com/V7S0yZDty2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
हिरासत में लिए गए आप विधायक
बता दें कि मंगोलपुरी में जारी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई (Mangolpuri demolition) के बीच आप विधायक मुकेश अहलावत आए थे और जेसीबी के आगे खड़े हो गए।
जब लोगों ने क्षेत्र खाली कर दिया है, तो वे (नॉर्थ एमसीडी) बुलडोजर का इस्तेमाल कर असुविधा क्यों पैदा कर रहे हैं। हम इसके खिलाफ हैं और इसे रोका जाना चाहिए। उन्हें पहले यह साबित करना होगा कि वहां अतिक्रमण है: AAP विधायक मुकेश अहलावत pic.twitter.com/mq3NfOdOkG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
दिल्ली के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि अभी यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यहां एक MLA मुकेश अहलावत भी आए थे, जिन्हें समझाया गया है और हमने उन्हें कुछ समय के लिए डिटेन किया है ताकि कार्रवाई में किसी तरह की कोई बाधा नहीं हो।
अभी यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यहां एक MLA मुकेश अहलावत भी आए थे जिन्हें समझाया गया है और हमने उन्हें कुछ समय के लिए डिटेन किया है ताकि कार्रवाई में किसी तरह की कोई बाधा नहीं हो: समीर शर्मा, DCP, दिल्ली pic.twitter.com/YjVDczXYPZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
बता दें कि MDMC दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से 13 मई तक अतिक्रमण अभियान का पहला चरण चला रही है। इसी क्रम में वह कल शाहीन बाग में अतिक्रमण (Shaheen Bagh Demolition Drive) हटाने पहुंची थी। लोगों के विरोध के कारण टीम अतिक्रमण नहीं हटा पाई थी।