Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Weather Forecast Updates: देश के इन हिस्सों में अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने किया सावधान

Janjwar Desk
6 April 2022 11:37 PM IST
Weather Forecast Updates: देश के इन हिस्सों में अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने किया सावधान
x

Weather Forecast Updates: देश के इन हिस्सों में अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने किया सावधान

Weather Forecast Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बुधवार को कहा कि उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत के इलाकों में अप्रैल में कहीं अधिक भीषण गर्मी पड़ने और अक्सर ‘लू’ चलने का पूर्वानुमान है।

Weather Forecast Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बुधवार को कहा कि उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत के इलाकों में अप्रैल में कहीं अधिक भीषण गर्मी पड़ने और अक्सर 'लू' चलने का पूर्वानुमान है। उन्होंने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ''हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि समूचे उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। यह गुजरात, राजस्थान से शुरू होकर पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक रहेगा। ''

महापात्रा ने बताया कि आईएमडी ने इससे पहले यह पूर्वानुमान किया था कि अप्रैल का महीना मार्च से कहीं अधिक गर्म रहेगा और तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। उन्होंने कहा, ''मार्च की तुलना में अप्रैल में भीषण गर्मी वाली परिस्थितियां कहीं अधिक होंगी। और हमें कुछ हिस्सों में 15 अप्रैल तक लू चलना जारी रहने की उम्मीद है। ''


पिछले 122 वर्षों में सबसे गर्म मार्च

मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि भीषण गर्मी पड़ने की मौजूदा लहर मुख्य रूप से पश्चिमी राजस्थान और इससे लगे गुजरात के इलाकों तथा पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर 27 मार्च से शुरू हुई थी। यह पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों तक 29 मार्च तक विस्तारित हो गई। पिछले 122 वर्षों में इस साल मार्च का महीना भारत में सबसे गर्म रहा। मैदानी इलाकों में, भीषण गर्मी उस वक्त घोषित की जाती है जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध