Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Mehbooba Mufti: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, जानें दोनों नेताओं के बीच क्या हुई चर्चा

Janjwar Desk
19 April 2022 10:35 AM IST
Mehbooba Mufti: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, जानें दोनों नेताओं के बीच क्या हुई चर्चा
x

Mehbooba Mufti: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, जानें दोनों नेताओं के बीच क्या हुई चर्चा

Mehbooba Mufti Meets Sonia Gandhi: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party- पीडीपी) की चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा (Mehbooba Mufti) मुफ्ती ने सोमवार शाम को दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनके आवास पर मुलाकात की।

Mehbooba Mufti Meets Sonia Gandhi: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party- पीडीपी) की चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा (Mehbooba Mufti) मुफ्ती ने सोमवार शाम को दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनके आवास पर मुलाकात की। महबूबा मुफ्ती ने सोनिया गांधी के साथ लगभग एक घंटे तक मुलाकात की और उसके बाद मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच यह एक निजी मुलाकात थी। दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर और देश के हालात पर चर्चा की। जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या कांग्रेस इस बार नेशनल कांफ्रेंस की जगह पीडीपी से गठबंधन करेगी?

हालांकि, महबूबा मुफ्ती की सोनिया गांधी के साथ बैठक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है। लेकिन यह दौरा आने वाले दिनों में पीडीपी और कांग्रेस के करीब आने की संभावना का संकेत देता है। सूत्रों ने दावा किया है कि जल्द ही इस संबंध में कुछ बड़ी गतिविधियों की उम्मीद की जा सकती है।

इस बीच सोनिया गांधी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की। कांग्रेस में एंट्री की अटकलों के बीच पिछले तीन दिनों में प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी के साथ दूसरी मुलाकात थी। बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि कांग्रेस को 2024 के आम चुनावों के लिए 370 लोकसभा क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर तीन दिन में दूसरी बार फिर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक हुई। इससे पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया,राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 14 बड़े नेताओं के साथ बैठक की। बैठक दस जनपथ पर हुई और लगभग 3 घंटे चली थी, बैठक में प्रशांत किशोर ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक विस्तृत प्रेजेंटेशन सोनिया गांधी के सामने रखा था। बैठक के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि प्रशांत किशोर के प्रेजेंटेशन पर सोनिया गांधी ने एक छोटी कमेटी बनाई है जो 1 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी।

Next Story

विविध