Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Mi-17 V5 Helicopter Crash : CDS बिपिन रावत 2015 में भी हुए थे विमान हादसे के शिकार, नगालैंड में हुआ था क्रैश

3419
8 Dec 2021 6:02 PM IST
Mi-17 V5 Helicopter Crash : CDS बिपिन रावत 2015 में भी हुए थे विमान हादसे के शिकार, नगालैंड में हुआ था क्रैश
x

CDS बिपिन रावत 2015 में भी हुए थे विमान हादसे के शिकार

Mi-17 V5 Helicopter Crash : दिमापुर से रावत अपने चीता हेलिकॉप्टर में सवार होकर निकले थे लेकिन कुछ ऊंचाई पर उनके चॉपर का नियंत्रण खो गया और हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे के पीछे इंजन फेल होने का कारण था।

Mi-17 V5 Helicopter Crash : बुधवार 8 दिसंबर को सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर के नजदीक सेना का MI-17 V5 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये हादसा इसलिए भी ज्यादा संवेदनशील है क्योंकि विमान में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 सेना के अधिकारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सीडीएस बिपिन रावत हादसे का शिकार हुए है। इससे पहले भी 2015 में बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था।

नागालैंड में हुआ था विमान हादसा

यह घटना 3 फरवरी 2015 की है। उस समय बिपिन रावत डिफेंस स्टाफ के चीफ नहीं बने थे। बिपिन रावत को सीडीएस साल 2016 में नियुक्त किया गया था। बता दें कि बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस हैं। उस समय लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत सेना की नगालैंड के दिमापुर स्थित 3-कोर के हेडक्वार्टर के प्रमुख का पद संभाल रहे थे। दिमापुर से रावत अपने चीता हेलिकॉप्टर में सवार होकर निकले थे लेकिन कुछ ऊंचाई पर उनके चॉपर का नियंत्रण खो गया और हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जाता है कि हादसे के पीछे इंजन फेल होने का कारण था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीडीएस बिपिन रावत ने मौत को मात दी थी। उस वक्त बिपिन रावत को मामूली चोटें आई थी।

नागालैंड में हादसे का कारण

उस हादसे के वक्त सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि हेलिकॉप्टर जमीन से कुछ मीटर की ऊंचाई तक ही पहुंच पाया था। इसी दौरान सिंगल इंजन के इस चॉपर में कुछ गड़बड़ी आ गई और इसके दोनों पायलटों का नियंत्रण छूट गया। लेकिन क्रैश में किसी की भी जान जाने की खबर नहीं आई थी। इस घटना में भी वायुसेना ने उच्चस्तरीय जांच बिठाई थी।

आज Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश में मौते

बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर में बुधवार 8 दिसंबर को दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, विमान पर सवार 13 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के हवाले से बताया है कि शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।

आज के हादसे की जानकारी

विमान हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल बिपिन रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स में दावा है कि वे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इस हादसे के बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में गुरुवार को बयान देंगे।

Next Story

विविध