Ajay Mishra abusive Viral Video : सवाल पर भड़के मोदी के मंत्री अजय मिश्रा टेनी, भरी महफ़िल में पत्रकार को दी गाली और कहा चोर
Ajay Mishra abusive Viral Video: खीमपुर खीरी के तिकुनियां में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर चर्चा का केंद्र बनने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर विवादों में हैं। फिर से विवादों में घिर गए हैं। मंत्री पर आरोप है कि आशीष टेनी को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर उन्होने मीडिया से अभ्रदता की। जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल लखीमपुर खीरी कांड को लेकर एबीपी न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने जब मंत्री जी से एसआईटी जांच को लेकर सवाल पूछा तो मंत्रीजी भड़क गए और अभद्रता करने लगे। आरोप है कि उन्होंने टीवी के रिपोर्टर को डराने, धमकाने की कोशिश की। वहीं मौजूद एक अन्य पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे। टेनी ने कहा 'बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे।' इसके बाद उन्होंने मोबाइल बंद करा दिया।
आपको बता दें कि किसानों की मौत मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस बीच अजय मिश्र टेनी अपने बेटे पर लगे आरोपों पर सवाल पूछे जाने को लेकर पत्रकारों पर भड़क गए और उनके साथ बदसलूकी की। यही नहीं टेनी ने वहां मौजूद पत्रकारों के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। उनकी गलियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जनज्वार के पास मौजूद घटना के वीडियो में मंत्रीजी गुस्से से आगबबूला देखे जा रहे। उन्होंने कहा कि 'बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे। इतना ही नहीं वीडियो में साफ दिख रहा कि मंत्री अजय टेनी यह कह रहे की तुम मीडिया वालों की वजह से एक बेकसूर सजा काट रहा है।' इसके बाद केंद्रीय मंत्री के मुंह से वो शब्द भी निकलते हैं जिसे हम यहां लिख नहीं सकते। मंत्री ने पत्रकार पर हाथ भी छोड़ा और फिर उसका मोबाइल भी बंद करा दिया।
आपको बता दें कि इन सबके बीच गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को दिल्ली तलब किया गया है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार मंत्री का इस्तीफा ले सकती है। इनपुट यह भी सामने आ रहा की मंत्री का स्तीफा लिए जाने के बाद स्वयं मंत्री अजय मिश्रा टेनी के भी मुश्किल दिन शुरू होे सकते हैं।