Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

हनीट्रैप मामले में पुलिस ने मिस राजस्थान इंडिया को किया गिरफ्तार, रेप के नाम पर करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप

Janjwar Desk
12 Jun 2021 1:41 PM GMT
हनीट्रैप मामले में पुलिस ने मिस राजस्थान इंडिया को किया गिरफ्तार, रेप के नाम पर करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप
x

(मिस इंडिया राजस्थान कांटेस्ट की 2019 की विनर प्रियंका चौधरी के खिफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।)

https://janjwar.com/national/miss-india-rajasthan-winner-priyanka-choudhary-arrested-in-honeytrap-case-754919

श्याम नगर थानाधिकारी संतरा मीणा के मुताबिक ब्लैकमेल करने और रेप केस में फंसाने की धमकी के आरोपों में प्रियंका को गिरफ्तार किया गया है....

जनज्वार डेस्क। राजस्थान के जयपुर में एक बिजनेसमैन को प्रेम जाल में फंसाने और फिर रेप के नाम पर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने हनीट्रैप के इस मामले की मुख्य आरोपी मिस इंडिया राजस्थान प्रियंका चौधरी को गिरफ्तार किया है। मिस इंडिया राजस्थान कांटेस्ट की 2019 की वीनर प्रियंका के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

श्याम नगर थानाधिकारी संतरा मीणा के मुताबिक ब्लैकमेल करने और रेप केस में फंसाने की धमकी के आरोपों में प्रियंका को गिरफ्तार किया गया है। आईपीसी की धारा 420 और 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रियंका के पास से वो पैन ड्राइव भी जब्त कर लिया गया है जिसके दम पर वह व्यापारी को ब्लैकमेल कर रही थी।

श्यामनगर पुलिस के अनुसार पैन ड्राइव में बिजनेसमैन और प्रियंका के बीच की बातचीत की रिकॉर्डिंग है। इसके आधार पर अब तक लाखों रुपये ठगने की पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अब तक की पड़ताल में प्रियंका के पास करोड़ों की संपति मिली है।

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि प्रियंका ने पिछले कुछ समय में ही करोड़ों रुपये की संपति अर्जित की है। उसके पास एक महंगी कार, खुद के नाम से फ्लैट और बैंक खातों में मोटी रकम मिली है। हालांकि शनिवार, रविवार और वीकेंड कर्फ्यू के चलते अभी बैंक लॉकर और अन्य संपति की जांच होना अभी बाकी है।

एसएचओ मीणा ने बताया कि आरोपी प्रियंका का पति राजस्थान पुलिस सेवा में है। लेकिन अब तक की जांच में उसका इस हनीट्रैप से कोई संबंध सामने नहीं आया है। बता दें कि ब्यूटी पीजेंट पॉश इंफोटेनमेंट की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया राजस्थान के फाइनल में प्रियंका चौधरी को 2019 में मिसेज इंडिया राजस्थान चुना गया था। मिसेज इंडिया राजस्थान की रिजनल डायरेक्टर भावना बिश्नोई की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन 2019 में हुआ था।

एसएचओ मीणा ने बताया कि आरोपी प्रियंका का पति राजस्थान पुलिस सेवा में है। लेकिन अब तक की जांच में उसका इस हनीट्रैप से कोई संबंध सामने नहीं आया है। बता दें कि ब्यूटी पीजेंट पॉश इंफोटेनमेंट की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया राजस्थान के फाइनल में प्रियंका चौधरी को 2019 में मिसेज इंडिया राजस्थान चुना गया था। मिसेज इंडिया राजस्थान की रिजनल डायरेक्टर भावना बिश्नोई की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन 2019 में हुआ था।

Next Story

विविध