Miss Universe 2021: हरनाज कौर संधू Miss Universe का ताज जीतने के बाद लौटी देश, मुंबई में हुआ स्वागत
Miss Universe 2021: हरनाज कौर संधू Miss Universe का ताज जीतने के बाद लौटी देश, मुंबई में हुआ स्वागत
Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स 2021, का खिताब जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वालीं 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू अपने देश लौट चुकी हैं। बुधवार की शाम मुंबई एयरपोर्ट पर हरनाज कौर संधू का भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने अपना हाथ उठाकर हरनाज ने लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। मुंबई एयरपोर्ट से हरनाज का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह मिस यूनिवर्स का ताज बहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
#WATCH Miss Universe 2021 winner Harnaaz Kaur Sandhu arrives in Mumbai after winning the pageant pic.twitter.com/H1Eh0A1mtY
— ANI (@ANI) December 15, 2021
हरनाज ने 17 साल की उम्र में ही मिस चंडीगढ़ का खिताब जीत लिया था इसके बाद से ही वह चर्चा का हिस्सा बनी थीं.ये खिताब उन्होंने साल 2017 में जीता था और यहां से उनके इस सफर की शुरुआत हुई. इस बड़ी उपलब्धि के बाद हरनाज ने साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का ताज जीता. इसके बाद वह मिस इंडिया 2019 इवेंट का भी हिस्सा बनी थी. जिसमें वह टॉप 12 तक अपनी जगह बनाने में कामयाब भी हुईं थीं.
टॉप 3 कंटेस्टेंट से पूछा गया कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है. बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं.
आपको बता दें हरनाज से पहले भारत को दो एक्ट्रेस ये खिताब जीता चुकी हैं. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. उसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं. अब 21 साल बाद हरनाज ने ये ताज अपने नाम कर लिया है.
हरनाज मॉडलिंग के साथ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. उन्होंने पंजाब इंडस्ट्री में कदम रखा है. इस समय उनके पास दो पंजाबी फिल्में हैं. जिनका नाम यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' है. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज बॉलीवुड में भी कदम रख सकती हैं.