Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Azan Loudspeaker Ban in India: MNS ने लिखा अमित शाह को पत्र, की लाउडस्पीकर हटाने की मांग

Janjwar Desk
16 April 2022 1:41 PM IST
Azan Loudspeaker Ban in India: MNS ने लिखा अमित शाह को पत्र, की लाउडस्पीकर हटाने की मांग
x

Azan Loudspeaker Ban in India: MNS ने लिखा अमित शाह को पत्र, की लाउडस्पीकर हटाने की मांग

Azan Loudspeaker Ban in India: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की पुरजोर मांग की है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट को भी मनसे ने इस मामले में दखल देने की मांग की है।

Azan Loudspeaker Ban in India: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की पुरजोर मांग की है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट को भी मनसे ने इस मामले में दखल देने की मांग की है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राज ठाकरे ने कहा था कि, राज्य सरकार को मस्जिदों से सभी लाउडस्पीकरों को हटा देना चाहिए। वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि किसी भी प्रार्थना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोगों को अपने-अपने घरों में अपनी आस्था का पालन करना चाहिए और इसके लिए दूसरों को परेशानी नहीं देनी चाहिए।

बता दें कि आज आज यानी शनिवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti )के मौके पर मनसे (MNS)अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackray) पुणे (Pune) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने वाले हैं। वहीं इस ख़ास मौके पर मनसे ने एक पोस्टर जारी कर राज ठाकरे द्वारा की जाने वाली इस महाआरती में शामिल होने का एलान किया था। वहीं इस ख़ास पोस्टर में राज ठाकरे को बाकायदा हिंदू जननायक भी कहलवाया है।




मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को चेतावनी दी है कि वह 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें, ऐसा नहीं करने पर मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर स्पीकर लगाएंगे और हनुमान चालीसा बजाएंगे। राज ठाकरे ने इस मुद्दे को एक सामाजिक करार दिया और कहा कि वह इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, साथ ही शिवसेना सरकार को "जो कुछ भी आप करना चाहते हैं" करने की चुनौती दे रहे हैं।

मनसे प्रमुख ने कहा, "मस्जिदों में लाउडस्पीकर 3 मई तक बंद कर दिए जाने चाहिए, नहीं तो हम वक्ताओं में हनुमान चालीसा बजाएंगे। यह एक सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक नहीं। मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं, हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, करते हैं आप जो भी करना चाहते हैं।'' इसके अतिरिक्त, राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मुस्लिम क्षेत्रों में मस्जिदों पर छापे मारने की भी अपील की और कहा कि वहां रहने वाले लोग "पाकिस्तानी समर्थक" हैं।

उन्होंने कहा, "मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। पाकिस्तानी समर्थक इन झोंपड़ियों में रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है ... हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है। लेकिन विधायक उन्हें बनवाते हैं।"

Next Story

विविध