Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने एक साल में विज्ञापनों पर खर्च किए 713.20 करोड़ रुपये, RTI से खुलासा

Janjwar Desk
31 Oct 2020 9:24 PM IST
मोदी सरकार ने एक साल में विज्ञापनों पर खर्च किए 713.20 करोड़ रुपये, RTI से खुलासा
x
आरटीआई एक्टिविस्ट ने बताया कि इसके लिए प्रतिदिन लगभग 1.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए जो केवल पिछले वित्त वर्ष के हैं, इसमें लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं.....

मुंबई। केंद्र की मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्ज किए, इसमें से भी सबसे ज्याद खर्च इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किए गए। यह खुलासा मुंबई के एक एक्टिविस्ट को मिले आऱटीआई जवाब में हुआ है।

आरटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई ने बताया कि इसके लिए प्रतिदिन लगभग 1.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए जो केवल पिछले वत्त वर्ष के हैं, इसमें लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेश ने देसाई की आरटीआई क्वेरी के जवाब में कहा कि केंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और आउटडोर मीडिया में विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

इसमें इलेक्ट्रॉनिक के लिए 317.05 करोड़ रुपये, प्रिंट के लिए 295.05 करोड़ रुपये और आउटडोर मीडिया के लिए 101.10 करोड़ रुपये के विज्ञापन शामिल हैं।

देसाई ने बताया कि एक विशेष क्वेरी के अनुसार आरटी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि विदेश मीडिया में विज्ञापन जारी करने के लिए कितना पैसा खर्च किए गए हैं।

Next Story

विविध