Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Modi Kashmir Visit: प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले हुआ ब्लास्ट, मचा हड़कंप, जानिए क्या हुआ?

Janjwar Desk
24 April 2022 12:04 PM IST
Modi Kashmir Visit: प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले हुआ ब्लास्ट, मचा हड़कंप, जानिए क्या हुआ?
x

Modi Kashmir Visit: प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले हुआ ब्लास्ट, मचा हड़कंप, जानिए क्या हुआ?

Modi Kashmir Visit: आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर जाने वाले हैं. इससे पहले जम्मू कश्मीर एक बुरी खबर आई है. खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री रैली वाली जगह से मात्र 12 किसी दूर एक जबरदस्त बम विस्फोट हुआ.

Modi Kashmir Visit: आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर जाने वाले हैं. इससे पहले जम्मू कश्मीर एक बुरी खबर आई है. खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री रैली वाली जगह से मात्र 12 किसी दूर एक जबरदस्त बम विस्फोट हुआ. हालांकि, इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह धमाका जम्मू जिले के ललियाना गांव में हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विस्फोट की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह आतंकवाद से संबंधित नहीं लगता है, लेकिन मामले को गंभीरता दिखाते हुए विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू के सुंजवां में सुरक्षाबलों और जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बनों ने दो हमलावरों को मार गिराया गया था. मुठभेड़ के बाद जांच से पता चला है कि हमलावर आत्मघाती जैकेट पहन रखा था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा को बाधित करने के उद्देश्य से आतंकियों ने राज्य में बड़े पैमाने पर हमला करने की योजना बनाई थी.

ये है नरेंद्र मोदी कार्यक्रम?

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 38,082 करोड़ रुपए के औधोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान पीएम 2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे और साथ में जम्मू-श्रीनगर टनल का भी लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा खबर ये भी है कि प्रधानमंत्री दुबई से आये हुए इन्वेस्टर्स के साथ खास भी मुलाकात करेंगे. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर से अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 एवं 35 ए हटाने के बाद पहली बार वहां की यात्रा पर जा रहे हैं.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध