मोदी का देश के नाम संदेश आज शाम 5 बजे, ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ 'मित्रों'
(प्रधानमंत्री आज शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम सम्बोधन करेंगे।)
जनज्वार डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। हालांकि मोदी का संबोधन किस मुद्दे पर होगा, ये ट्वीट में स्पष्ट नहीं किया गया है। यहां तक कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की PMO यूनिट को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि मोदी किन मुद्दों पर बोलेंगे।
कोरोना काल में प्रधानमंत्री 8 बार राष्ट्र के नाम संदेश दे चुके हैं। राष्ट्र के नाम ये 9वां संदेश होगा। हालांकि कोरोनाकाल या अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने अबतक एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कि है।
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर 'मित्रों' ट्रेंड कर रहा है। दरअसल यह शब्द अक्सर प्रधानमंत्री के द्वारा अपने भाषणों, कार्यक्रमों सभी जगह किया जाता है या जब वह बड़ी घोषणा करते हैं जो सबको चौंका देती है, तब भी मित्रों शब्द का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर पर इसी शब्द के साथ सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।
अमित राना नाम के एक यूजर ने लिखा- राशन-वाशन भर लो, शाम 5 बजे मित्रों आने वाला है।
राशन वाशन भर लो, शाम 5 बजे मितरों आने वाला है#NoVaccineNoVacancy
— Amit Rana (@ARanaIYC) June 7, 2021
एक अन्य यूजर प्रदीप सिंह ने लिखा- मित्रों मोदी जी आज शाम 5 बजे ऑनलाइन नाटक करने आ रहे हैं देखना ना भूले ?
मित्रों मोदी जी आज शाम 5 बजे ऑनलाइन नाटक करने आ रहे हैं देखना ना भूले ?
— प्रदीप सिंह (भारतीय)🇮🇳 (@Pardeep10342214) June 7, 2021
एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने ट्वीट कर लिखा- आज शाम 5 बजे फिर कुछ रोना धोना होने वाला है क्या।
आज शाम ५ बजे फिर कुछ रोना धोना होनेवाला है क्या !!🙏😂
— Waris Pathan (@warispathan) June 7, 2021
गोविंद यादव नाम के यूजर ने लिखा- देश के बर्बाद कय देहला साहब फिर का 5 बजे का आवत बाड़ा रोवे गावे भाइयो बहनों मित्रों करे!
देश के बर्बाद कय देहला साहब फिर का 5बजे का आवत बाड़ा रोवे गावे भाइयो बहनों मित्रों करे!@yadavakhilesh @Shikha0222 @RachnaSinghSP @ARajesh_SP @BrajeshYadavSP @AnkurYadav555 @dimpleyadav
— Govind Yadav (@GovindY47406939) June 7, 2021
सद्दाम करीमी नाम के यूजर ने लिखा- मित्रों...और मेरे प्रिय देश वासियों चचा आ रहे 5 बजे मेरा कलेजा धक धक कर रहा है।
मित्रों...और मेरे प्रिय देश वासियों
— Saddam Karimi (@SaddamKarimi2) June 7, 2021
चचा आ रहे 5 बजे मेरा कलेजा धक धक कर रहा है ।
डॉ अभिषेक आनंद ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर तंज कसते हुए लिखा-
मित्रों दाम नही बढ़े हैं 😂👇 pic.twitter.com/arOAQ4sx1X
— Dr. Abhishek Anand (@DrAbhishekINC) June 7, 2021
रयान सिंह नाम के यूजर ने लिखा- मैं इस आंकड़े को पढ़ रहा था कि 150+ देशों में से हमारे प्रधानमंत्री ने महामारी शुरू होने के बाद से एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। पत्रकारों की गर्मी का सामना नहीं कर सकते। मैं कोई मितरों नहीं सुनना चाहता।
I was reading this stat that out of 150+ countries our Prime Minister has not taken a single press conference since the pandemic has started. Can't face the heat of the journalists. I don't wanna hear no Mitron #PMModi pic.twitter.com/t6kftVdvZa
— Ryan Singh (@RyanSin23686562) June 7, 2021
इरफान शेख नाम के यूजर ने लिखा- मितरों आज शाम 5बजे क्या उम्मीद कर रहे हैं? इस्तीफा या एक और जुमला। मोदी सरकार तेल की कीमत कम करो।
Mitron today @5PM what are u expect?
— irfan shaikh (@irfanterkheda) June 7, 2021
Resignation or One more Jumla#मोदी_सरकार_तेल_की_कीमत_कम_करो #NoVaccineNoVacancy #टिक_नहीं_टीका_चाहिए pic.twitter.com/eBn01EhBu2
एक यूजर ने जीडीपी को लेकर तंज कसा-
Mitron.... Tell me where the GDP
— Professor (@heistprofessor_) May 31, 2021
- 7.3 % GDP 🔻#GDP#ResignModi pic.twitter.com/KznfNre91d