Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

मोदी का देश के नाम संदेश आज शाम 5 बजे, ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ 'मित्रों'

Janjwar Desk
7 Jun 2021 11:01 AM GMT
मोदी का देश के नाम संदेश आज शाम 5 बजे, ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ मित्रों
x

(प्रधानमंत्री आज शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम सम्बोधन करेंगे।)

कोरोना काल में प्रधानमंत्री 8 बार राष्ट्र के नाम संदेश दे चुके हैं। राष्ट्र के नाम ये 9वां संदेश होगा...

जनज्वार डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। हालांकि मोदी का संबोधन किस मुद्दे पर होगा, ये ट्वीट में स्पष्ट नहीं किया गया है। यहां तक कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की PMO यूनिट को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि मोदी किन मुद्दों पर बोलेंगे।

कोरोना काल में प्रधानमंत्री 8 बार राष्ट्र के नाम संदेश दे चुके हैं। राष्ट्र के नाम ये 9वां संदेश होगा। हालांकि कोरोनाकाल या अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने अबतक एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कि है।

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर 'मित्रों' ट्रेंड कर रहा है। दरअसल यह शब्द अक्सर प्रधानमंत्री के द्वारा अपने भाषणों, कार्यक्रमों सभी जगह किया जाता है या जब वह बड़ी घोषणा करते हैं जो सबको चौंका देती है, तब भी मित्रों शब्द का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर पर इसी शब्द के साथ सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

अमित राना नाम के एक यूजर ने लिखा- राशन-वाशन भर लो, शाम 5 बजे मित्रों आने वाला है।

एक अन्य यूजर प्रदीप सिंह ने लिखा- मित्रों मोदी जी आज शाम 5 बजे ऑनलाइन नाटक करने आ रहे हैं देखना ना भूले ?

एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने ट्वीट कर लिखा- आज शाम 5 बजे फिर कुछ रोना धोना होने वाला है क्या।

गोविंद यादव नाम के यूजर ने लिखा- देश के बर्बाद कय देहला साहब फिर का 5 बजे का आवत बाड़ा रोवे गावे भाइयो बहनों मित्रों करे!

सद्दाम करीमी नाम के यूजर ने लिखा- मित्रों...और मेरे प्रिय देश वासियों चचा आ रहे 5 बजे मेरा कलेजा धक धक कर रहा है।

डॉ अभिषेक आनंद ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर तंज कसते हुए लिखा-

रयान सिंह नाम के यूजर ने लिखा- मैं इस आंकड़े को पढ़ रहा था कि 150+ देशों में से हमारे प्रधानमंत्री ने महामारी शुरू होने के बाद से एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। पत्रकारों की गर्मी का सामना नहीं कर सकते। मैं कोई मितरों नहीं सुनना चाहता।

इरफान शेख नाम के यूजर ने लिखा- मितरों आज शाम 5बजे क्या उम्मीद कर रहे हैं? इस्तीफा या एक और जुमला। मोदी सरकार तेल की कीमत कम करो।

एक यूजर ने जीडीपी को लेकर तंज कसा-


Next Story

विविध