Money Laundering Case : स्मृति ईरानी का दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सवाल, गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे आप?
8 दिसंबर 2022 को अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने घोषणा की कि दिसंबर से मौलाना आजाद फैलोशिप योजना बंद कर दी जाएगी
Money Laundering Case : स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि मनी लॉन्ड्रिंग ( Money Laundering ) के एक मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद भी आप सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendra jain )की गिरफ्तारी के दो दिन बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) पर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल से पूछा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ( ED ) की गिरफ्तारी के बाद भी आप सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे हैं। साथ ही सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद भी उनके मंत्री बने रहने पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने आप सरकार की ईमानदारी और नैतिकता पर हमला बोल दिया है।
डिविजन बेंच भी कर चुकी है जैन के भ्रष्ट होने की पुष्टि
स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने सत्येंद्र जैन को भ्रष्ट मंत्री करार दिया है। भ्रष्ट होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट दिया है। आखिर क्यों वो उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या सीएम केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) इस बात को नकारते हैं कि सत्येंद्र जैन ने 4 शेल कंपनी के परिवार की मदद और हवाला आपरेटर के सहयोग से 2010 से 2016 तक मनी लॉन्ड्रिंग की। उन्होंने कहा कि डिविजन बेंच ने इस बात की पुष्टि की है कि सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है।
नेहरू-गांधी खानदान ने अमेठी को गरीब बनाकर रखा
एक दिन पहले यानि 31 मई को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने नेहरू-गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला था। ईरानी ने कहा था कि नेहरू-गांधी खानदान (Nehru Gandhi Family) ने अमेठी में दशकों तक राजनीतिक रोटी सेंकी और अपना खजाना भरा, लेकिन कभी भी इलाके के विकास और यहां के लोगों की भलाई के बारे में नहीं सोचा। अमेठी के गौरीगंज कलेक्ट्रेट में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने अमेठी से अपना राजनीतिक मार्ग तो प्रशस्त्र किया, मगर यहां के लोगों को गरीब बनाकर रखा। ताकि वे उनके सामने हाथ जोड़कर हमेशा गिड़गिड़ाते रहें। गांधी परिवार ने अपने स्वार्थ के लिए अमेठी को बर्बाद कर दिया।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)