Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Mukesh Ambani News : नाना बनने की सूचना मिली तो खुशी से झूम उठे मुकेश अंबानी, बेटी ईशा ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

Janjwar Desk
20 Nov 2022 10:45 AM GMT
Mukesh Ambani News : नाना बनने की सूचना मिली तो खुशी से झूम उठे मुकेश अंबानी, बेटी ईशा ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
x
Mukesh Ambani News : ईशा अंबानी का सपना एक टीचर बनने का था, लेकिन वक्त बीतने के साथ वह बिजनेस की दुनिया में झंडे गाड़ रही हैं।

Mukesh Ambani News : देश के नंबर दो धनकुबेर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर से आज अच्छी खबर आई है। मुकेश अंबानी आज नाना बन गए हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। इनमें से एक बेबी ब्वॉय और एक बेबी गर्ल है। इस सूचना को पाकर मुकेश अंबानी खुशियों से झूठ उठे और बोले तो बड़ी खुशी है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल समूह के आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई है। ईशा और आनंद अब जुड़वां बच्चों के अभिभावक बन गए हैं। 19 नवंबर को ईशा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने एक लड़के और एक लड़की को जन्म दिया है। बेबी गर्ल का नाम आदिया (Aadiya) और बेबी बॉय का नाम कृष्णा (Krishna) रखा गया है।

ईशा आनंद अंबानी ( Isha Ambani ) के दोनों बच्चे स्वस्थ हैं। ईशा ने 19 नवंबर यानी शनिवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इस तरह पूरे अंबानी और पीरामल परिवार में खुशियां आ गई हैं। ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को पिरामल ग्रुप के आनंद पिरामल के साथ हुई। आनंद पीरामल राजस्थान से हैं। ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल हैं। कुछ महीने पहले ही मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी के हाथों में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के रिटेल कारोबार की कमान सौंपी थी।

हाल ही में आयोजित रिलायंस की 45वीं एजीएम (Reliance AGM) में मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी का परिचय ग्रुप के खुदरा कारोबार की मुखिया (Retail Business Chief) के तौर पर कराया था। इस ऐलान के साथ मुकेश अंबानी ने बड़ा संदेश भी दिया था। यह पितृ सत्‍ता प्रधान समाज को आईना दिखाता है। मुकेश अंबानी ने साफ कर दिया कि उनके कारोबार के बंटवारे में बिटिया का हक भी उतना ही है, जितना दो बेटों अनंत और आकाश का है। मुकेश अंबानी ने ईशा को रिटेल की कमान देने के साथ छोटे बेटे अनंत को एनर्जी बिजनेस (Energy Business) की कमान सौंपी। बड़े बेटे आकाश को ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्रमुख पहले ही नामित किया जा चुका है। इस तरह मुकेश अंबानी ने पूरा सक्‍सेशन प्‍लान पहले से ही साफ कर दिया है।

टीचर के बदले बन गई बिजनेस वुमैन

रिलायंस रिटेल की चेयरमैन ईशा अंबानी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गईं। वहां उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की पढ़ाई की। शुरुआती दिनों में ईशा अंबानी का सपना एक टीचर बनने का था, लेकिन वक्त बीतने के साथ-साथ आज वह बिजनेस की दुनिया में झंडे गाड़ रही हैं। उन्होंने अमेरिका में मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey&Company) में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर नौकरी की शुरुआत की थी। 2014 में ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के बोर्ड में शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने बिजनेस में पिता का हाथ बंटाना शुरू किया। 2016 में फैशन पोर्टल Ajio लॉन्च करने का पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है। मुकेश अंबानी ये भी बता चुके हैं कि टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को लॉन्च करने के पीछे प्रेरणा ईशा अंबानी ही थीं।

लग्जरी कार और पियानो बजाने का है शौक

उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था। ईशा अंबानी को पियानो बजाने और फुटबॉल खेलने का शौक है। उन्हें लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके कारों के कलेक्शन में रेंज रोवर, पॉर्श, मर्सिडीज बेंज, मिनी कूपर, बेंटले जैसे ब्रांड शामिल हैं।

लग्जरी कार और पियानो बजाने का है शौक

उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था। ईशा अंबानी को पियानो बजाने और फुटबॉल खेलने का शौक है। उन्हें लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके कारों के कलेक्शन में रेंज रोवर, पॉर्श, मर्सिडीज बेंज, मिनी कूपर, बेंटले जैसे ब्रांड शामिल हैं।

Next Story