Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Nagaland : छोटी आंख के फायदे गिनाने वाले मंत्री तेमजेन इमना अलांग कौन हैं और किस बात को लेकर सुर्खियों में हैं?

Janjwar Desk
12 July 2022 2:32 PM IST
Nagaland : छोटी आंख के फायदे गिनाने वाले मंत्री तेमजेन इमना अलांग कौन हैं और किस बात को लेकर सुर्खियों में हैं?
x
Nagaland : तेमजेन इमना अलांग के वायरल वीडियो को रिट्विट करते हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने लिखा है - मेरा भाई इमना अलांग फुल फार्म में हैं।

Nagaland : नागालैंड के भाजपा नेता और हायर एजुकेशन एंड ट्राइबल मिनिस्टर तेमजेन इमना अलांग ( Temjen Imna Alang ) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इसके पीछे कोई सियासी बयान न होकर उनके द्वारा छोटी आंख के फायदे गिनाना है। इस बात को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग उसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।

सिंगल रहने की लोगों से की थी अपील

एक कार्यक्रम के दौरान तेमजेन इमना अलांग ( Temjen Imna Alang ) ने कहा था लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंख छोटी होती हैं, लेकिन इससे सब कुछ साफ दिखाई देता है। छोटी आंख होने का अपना फायदा भी है। पहला फायदा ये है कि गंदगी कम घुसती है। जब मंच पर लंबा कार्यक्रम चलता है तो हम कुछ देर सो भी जाते हैं। किसी को मालूम भी नहीं पड़ता कि वो सो रहे हैं कि जाग रहे हैं। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने साझा किया है। उनके इस बयान को पसंद भी किया जा रहा है। एक बार अलांग ने लोगों से सिंगल रहने की भी अपील की थी। सिंगल रहने वाला बयान भी काफी सुर्खियों में रहा था।

उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ताजमहल दौरे के दौरान हुई घटना का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। बात 1999 की है। उस समय तेमजेन इमना अलांग ताजमहल देखने गए थे। लोगों ने पूछा था किस लैंड से आये हैं तो उन्हें अजीब लगा।

काफी समझाने के बाद माना कि मैं भारतीय हूं

हायर एजुकेशन मिनिस्टर तेमजेन इमना अलांग ( Temjen Imna Alang ) अपने भाषण में कह रहे हैं कि वो 1999 में आगरा ताजमहल देखने गए थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त आम आदमी के साथ हम लाइन में लगे हुए थे। लंबी लाइन लगने के बाद जब मैं काउंटर पर पहुंचा तो मुझे दो आदमी दूसरी लाइन में लेकर गए। उस वक्‍त एंट्री के लिए 20 डॉलर लिया जाता था। इतने पैसे हमने उस वक्‍त देखे भी नहीं या यूं कहें कि जानता भी नहीं था। उस जगह में उन्हें मुझे बहुत समझाना पड़ा कि हम हिंदुस्‍तानी हैं और हम नागालैंड से हैं।

पूर्वोत्तर का विकास गर्व की बात

ताजमहल की बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्‍त मैंने वहां के लोगों से कहा कि मैं नगालैंड से हूं तो किसी ने ये भी पूछा कि कौन सा लैंड…स्‍वीटजरलैंड या फिनलैंड…कहां कौन से लैंड से…वो दिन आज भी मुझे याद है और आज का दिन भी मुझे याद है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जनजातियों के लिए काफी काम किए जा रहे हैं। खासकर पूर्वोत्तर में बहुत काम किए जा रहे हैं। यह पूर्वोत्तर के लिए नहीं, बल्‍कि जनजातियों के लिए भी गर्व की बात है।

बता दें कि 41 साल के तेमजेन इमना अलांग ( Higher education and tribal minister Temjen Imna Alang ) नागालैंड ( Nagaland ) बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उनको 2018 विधानसभा चुनाव में अलोंग टाकी निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया था। वो 2018 से सरकार में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं, लेकिन वह हिंदी भी बहुत अच्छी बोलते हैं।

सीएम बिस्व सरमा ने लिखा - मेरा भाई फॉर्म में है

नागालैंड के मंत्री अलांग के इस अंदाज को देखकर असम के मुख्यमंत्री ने लिखा - मेरा भाई फॉर्म में है। तेमजेन इमना अलांग के इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने रिट्वीट किया किया है। उन्होंने लिखा कि मेरे भाई इमना अलांग पूरी फार्म में हैं।

Next Story

विविध