National Herald Case: सचिन पायलट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, देखें वीडियो
National Herald Case: सचिन पायलट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, देखें वीडियो
National Herald Case: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को बुधवार को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त हिरासत में लिया, जब वह कांग्रेस कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे। हिरासत में लेने के बाद सचिन समेत कई कांग्रेस नेताओं को नरेला पुलिस स्टेशन भेजा गया है।
राहुल गांधी की ईडी में पेशी के बीच कांग्रेस का हल्लाबोल दिल्ली में जारी है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को आज कांग्रेस मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया गया। पायलट कथित तौर पर पार्टी मुख्यालय पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोका और बस में ले जाया गया।
Delhi Police detained congress leader @SachinPilot & other Congress leaders। @Ved_Solanki1 @MukeshBhakar_ @maheshsharmacm@AbhimanyuP00NIA@29bhawna@vibhamathur10
— राजस्थान का पायलट -सचिन पायलट (@AmitINC2) June 15, 2022
pic.twitter.com/U0iGHRXa4J
सचिन पायलट ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए एक बुरा संकेत है। क्योंकि नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने पार्टी कार्यालयों में जाने की अनुमति नहीं है। नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें यहां 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय जाने की अनुमति नहीं दी गई।
कई सांसदों का दावा है कि उन्हें घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा है। हिरासत में लिए जाने के बाद सचिन पायल ने अपना एक वीडियो जारी किया है, बस में अन्य पार्टी नेताओं के साथ हैं। ईडी ने तीसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ जारी है। बीते दो दिनों से 10 से 11 घंटों तक पूछताछ की जा रही है।