Navika Kumar : राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल कर फंसी नाविका कुमार, मांगी मांगने के बाद सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
( टीवी डिबेट शो में नाविका कुमार के मुंह से निकला राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द )
Navika Kumar जनज्वार। भाजपा सरकार की समर्थक मानी-जाने वाली टीवी एंकर नाविका कुमार एक बार फिर चर्चाओं में हैं। दरअसल नाविका कुमार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। हालांकि नाविका कुमार ने अब ट्विटर के जरिए एक वीडियो में माफी मांगी है। नाविका कुमार टाइम्स नाउ की एडिटर-इन-चीफ हैं।
मंगलवार 28 सितंबर को टाइम्स नाऊ पर पंजाब में चली हालिया उठापटक और सिद्धू के इस्तीफे को लेकर डिबेट चल रही थी। इसी दौरान नाविका ने आपत्तिजनक शब्द कह डाला। हालांकि मांफी भी मांगी है लेकिन कांग्रेस ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने डिबेट शो का वीडियो साझा करते हुए लिखा- पत्रकारिता का सबसे निचला स्तर।
The lowest ebb of journalism ! pic.twitter.com/llXWMhnYe3
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 29, 2021
कांग्रेस के नीरज भाटिया ने तंज कसते हुए अपने ट्वीट में एक पुराना वीडियो साझा करते लिखा- "तैमूर पॉटी कर रहा है, टाइम्स नाउ के दर्शकों को वहां से फ्लाइंग किस दे सकता है": सैफ। नाविका कुमार का पत्रकारिता का स्तर।
"Taimur is on potty , can give Times Now viewers a flying kiss from there" : Saif😁
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) September 29, 2021
Level of @navikakumar journalism !#TimesNowApologiseNOW pic.twitter.com/7gSZyH2HJM
एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव रोशन लाल बिट्टू ने नाविका कुमार का माफी वाला वीडियो साझा करते हुए निशाना साधा- एक और माफीवीर।
One more Mafiveer! #NavikaKumar pic.twitter.com/2QecSSLSCI
— Roshan Lal Bittu 🇮🇳 (@RoshanLalBittu) September 29, 2021
पत्रकार रविंद्र गौतम ने अपने ट्वीट में लिखा- अपशब्दों का प्रयोग राष्ट्रीय चैनल पर एक Anchor वो भी महिला Anchor के मुख से निकलना ये साबित करता है कि रात दिन वो सिर्फ़ सरकार के प्रचार के विषय पर ही चर्चा करते रहते हैं और एक विशेष एजेंडा के तहत ही व्यक्ति पूजा में लगे हुए हैं ।
अपशब्दों का प्रयोग राष्ट्रीय चैनल पर एक Anchor वो भी महिला Anchor के मुख से निकलना ये साबित करता है कि रात दिन वो सिर्फ़ सरकार के प्रचार के विषय पर ही चर्चा करते रहते हैं और एक विशेष Agenda के तहत ही व्यक्ति पूजा में लगे हुए हैं
— Ravindra Gautam (@RavindraGautam_) September 29, 2021
#Navikakumar
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने निशाना साधते हुए लिखा- मैडम, आपने अपनी असली औकात और निम्न स्तर के चरित्र का प्रदर्शन जनता के सामने अपने ही चैनल पर लाइव आकर खुद ही कर दिया - बेनक़ाब हुईं हैं आप - वर्ना जनता आपको लेकर अब तक तो धोखे में ही थी।
मैडम, आपने अपनी असली औकात और निम्न स्तर के चरित्र का प्रदर्शन जनता के सामने अपने ही चैनल पर लाइव आकर खुद ही कर दिया - बेनक़ाब हुईं हैं आप - वर्ना जनता आपको लेकर अब तक तो धोखे में ही थी. https://t.co/74WKM2NoIM
— Alka Lamba (@LambaAlka) September 29, 2021
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने लिखा- मैडम, गलतियां तो आप तब से कर रही हैं, जब से आपने पत्रकारिता धर्म छोड़, चाटुकारिता धर्म अपना लिया है। उम्मीद है ये माफ़ी सिर्फ शाब्दिक ना रहकर भविष्य में आपके कार्यों व आचरण में भी दिखेगी।
मैडम,
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) September 29, 2021
गलतियां तो आप तब से कर रही हैं, जब से आपने पत्रकारिता धर्म छोड़, चाटुकारिता धर्म अपना लिया है।
उम्मीद है ये माफ़ी सिर्फ शाब्दिक ना रहकर भविष्य में आपके कार्यों व आचरण में भी दिखेगी। https://t.co/htRc0zRa2H
धरावी से चार बार विधायक रहीं प्रोफेसर वर्षा एकनाथ गायकवाड ने लिखा- 'पत्रकारिता सत्ता से सच बोलने के बारे में है, लेकिन कुछ मीडिया घरानों को लगता है कि यह विपक्षी नेताओं को खदेड़ने के बारे में है। हमारे लोकतंत्र को हुए नुकसान की भरपाई के लिए केवल माफी के शब्द ही काफी नहीं हैं, समय आ गया है कि ये मीडिया हाउस सही हों।'
Journalism is about speaking truth to power, but few media houses think it is about berating opposition leaders. Mere words of apology are not enough to undo the damage they do to our democracy, high time these media houses course correct. #TimesNow #NavikaKumar @INCIndia
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) September 29, 2021
पंजाब की सियासी हलचल पर चर्चा के दौरान मेरे मुंह से एक असंसदीय शब्द निकल गया। मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और मैंने तुरंत इस पर माफी मांग ली थी। मैं दोबारा इस गलती के लिए क्षमा चाहती हूं।
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/33ABPUfLw4
— Navika Kumar (@navikakumar) September 28, 2021
आईएनसी टीवी के मुताबिक इससे पहले नोएडा में इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नाविका कुमार के खिलाफ उनके दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया और माफी की मांग की।
नोएडा: Times Now की संपादक श्रीमती नाविका कुमार द्वारा on air भद्दी गाली दिए जाने के विरोध में @IYC के कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
— INC TV (@INC_Television) September 29, 2021
श्रीमती नाविका कुमार ने माफी मांगी। pic.twitter.com/xfO7GMT8in
मुंबई में भी गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ता टाइम्स नाउ दफ्तर पहुंचे। इस दौरान टाइम्स नाउ ने माफी मांगी। आईएनसी टीवी के मुताबिक टाइम्स नाउ ग्रुप में मैनेजमेंट से लेकर कर्मचारी तक लोग इस मुद्दे पर शर्मिंदा हैं।
जगह-टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क का दफ्तर,मुम्बई
— INC TV (@INC_Television) September 29, 2021
मुद्दा- सम्पादक श्रीमती नाविका कुमार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग।
आमने सामने @IYC और @TimesNow
टाइम्स नाउ ने माफ़ी मांगी।
सूत्रों के अनुसार टाइम्स ग्रुप में मैनजमेंट से लेकर कर्मचारी तक लोग इस मुद्दे पर शर्मिंदा है। pic.twitter.com/6dPBWB8wnf