Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

NEET UG Exam 2022: जुलाई में होगी नीट यूजी 2022 की परीक्षा, देखें पेपर पैटर्न

Janjwar Desk
31 March 2022 3:02 PM GMT
NEET UG Exam 2022: जुलाई में होगी नीट यूजी 2022 की परीक्षा, देखें पेपर पैटर्न
x

NEET UG Exam 2022: जुलाई में होगी नीट यूजी 2022 की परीक्षा, देखें पेपर पैटर्न

NEET UG Exam 2022: इस साल, अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET-UG) का आयोजन 17 जुलाई को होगा और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

NEET UG Exam 2022: इस साल, अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET-UG) का आयोजन 17 जुलाई को होगा और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. यूजी नीट परीक्षा (NEET-UG 2022) एक ही दिन आयोजित होगी और यह पेन-पेपर आधारित होगी. इसे 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.

इच्‍छुक छात्र 7 मई तक यूजी-नीट परीक्षा 2022 (UG NEET 2022) के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर पाएंगे. इसके बाद पांच दिनों के लिए करेक्‍शन विंडो खोली जाएगी. नेशनल टेस्‍ट‍िंंगएजेंसी (NTA) के सूत्रों के अनुसार आज 31 मार्च को इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. यूजी-नीट परीक्षा की तारीख (UG NEET 2022 exam date) को एनटीए ने नेशनल मेडिकल कमिशन और हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री से बातचीत के बाद तय की है.

साल 2021 में 16,14,777 उम्‍मीदवारों ने नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG exam) के लिए रजिस्‍टर किया था, जिसमें से 95.6% छात्र परीक्षा के लिए उपस्‍थ‍ित हुए. कुल 8,70,074 (56.4%) छात्र परीक्षा (NEET-UG exam) में क्‍वालिफाई हुए. इसमें महिला उम्‍मीदवारों की संख्‍या 1.19 लाख थी, जो कि पुरुष उम्‍मीदवारों के मुकाबले ज्‍यादा थी. तीन छात्रों को संयुक्‍त रूप से टॉपर घोष‍ित किया गया था, जिन्‍होंने 720 अंक प्राप्‍त किए थे. श्रेणीवार देखा जाए तो करीब चार लाख OBC उम्‍मीदवारों ने परीक्षा पास की थी, वहीं अनारक्ष‍ित श्रेणी के 2.4 लाख छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की.

डायरेक्‍टोरेट जनरल ऑफ हेल्‍थ सर्व‍िसेज (DGHS) 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए काउंसलिंग करेगा. इसके साथ ही डीम्‍ड यूनिवर्स‍िटीज, सेंट्रल यूनिवर्स‍िटी, ESIC, AFMC, BHU और AMU के लिए भी डीजीएसएस ही काउंसलिंग करेगा.

नीट 2022 परीक्षा तिथि: पंजीकरण विवरण

रिपोर्टों के अनुसार, पंजीकरण 7 मई तक खुला रहेगा और मई के मध्य में पांच दिन की समयावधि की सुधार विंडो खोली जाएगी।

नीट 2022 परीक्षा तिथि:

  1. NEET-UG 2022 परीक्षा देश भर में 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी
  2. इनमें अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू शामिल हैं- जिन्हें पूरे भारत में उपलब्ध कराया जाएगा
  3. छात्र कृपया ध्यान दें कि एनएमसी ने एनईईटी 2022 परीक्षा से ऊपरी आयु सीमा हटा दी है
  4. 31 दिसंबर, 2022 तक 17 वर्ष की आयु पूरी करने वाले या पूर्ण करने वाले छात्र परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

NEET 2022 परीक्षा तिथि और कार्यक्रम के साथ आधिकारिक नोटिस NTA द्वारा nta.ac.in पर आज जारी किए जाने की संभावना है। इच्‍छुक छात्र 7 मई तक यूजी-नीट परीक्षा 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर पाएंगे। इसके बाद पांच दिनों के लिए करेक्‍शन विंडो खोली जाएगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नजर बनाए रखें।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध