Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Nepal Plane Crash: नेपाल में लापता Tara Air विमान का मलबा मिला, 4 भारतीयों समेत 22 लोगों का कोई सुराग नहीं

Janjwar Desk
30 May 2022 9:40 AM IST
Nepal Plane Crash: नेपाल में लापता Tara Air विमान का मलबा मिला, 4 भारतीयों समेत 22 लोगों का कोई सुराग नहीं
x

Nepal Plane Crash: नेपाल में लापता Tara Air विमान का मलबा मिला, 4 भारतीयों समेत 22 लोगों का कोई सुराग नहीं

Nepal Plane Crash: नेपाल (Nepal) के पोखरा से उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद हिमालयी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार (Nepal Plane Crash) हुए तारा एयर (Tara Air) के विमान का मलबा आखिरकार मिल गया है.

Nepal Plane Crash: नेपाल (Nepal) के पोखरा से उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद हिमालयी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार (Nepal Plane Crash) हुए तारा एयर (Tara Air) के विमान का मलबा आखिरकार मिल गया है. नेपाली सेना ने मस्टैंग में थासांग-2 के सानोसवेयर में तारा एयर का दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा ढूंढ निकाला है. इससे पहले खराब मौसम के कारण विमान का पता लगाना बेहद मुश्किल हो रहा था. इस विमान ने राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर पूर्व में स्थित पोखरा (Pokhra) से सुबह सवा दस बजे उड़ान भरी थी.

बता दें कि विमान को पश्चिमी पर्वतीय इलाके में जोमसोम हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन पोखरा-जोमसोम हवाई मार्ग पर घोरेपानी के ऊपर आसमान में विमान का टॉवर से संपर्क टूट गया. विमान में 4 भारतीय नागरिक, 2 जर्मन नागरिक और 13 नेपाली यात्रियों के अलावा चालक दल के 3 नेपाली सदस्य सवार थे. कनाडा द्वारा निर्मित विमान पोखरा से मध्य नेपाल स्थित मशहूर पर्यटक शहर जोमसोम जा रहा था.

विमानन कंपनी ने यात्रियों की सूची जारी की है, जिसमें भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर (त्रिपाठी) और उनके बच्चों धनुष त्रिपाठी और ऋतिका त्रिपाठी के रूप में की गई है. यह परिवार मौजूदा समय में मुंबई के नजदीक ठाणे में रह रहा था.

गौरतलब है कि 2016 में इसी एअरलाइन का एक विमान उड़ान भरने के बाद इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई थी. मार्च 2018 में यूएस-बांग्ला एअर का विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार 51 लोगों की मौत हो गयी थी.

गौरतलब है कि नेपाल में तारा एयर के एक विमान का एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पांच मिनट के भीतर संपर्क टूट गया था. इसमें 19 यात्री सवार थे। साथ ही तीन क्रू मेंबर्स भी थे। लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार थे. शेष नेपाली नागरिक थे। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी.

Next Story

विविध