Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसदों का हो रहा शपथ ग्रहण कार्यक्रम, कुल 61 सांसद ले रहे शपथ

Janjwar Desk
22 July 2020 1:42 PM IST
राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसदों का हो रहा शपथ ग्रहण कार्यक्रम, कुल 61 सांसद ले रहे शपथ
x

राज्यसभा में शपथ ग्रहण करते राजद के प्रेमचंद गुप्ता

पिछले महीने बिहार से पांच नए राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं। कुल 61 नवनिर्वाचित सांसद आज शपथ लेने वाले हैं, इनमें से 43 पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।

जनज्वार। राज्यसभा में आज नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है। उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू द्वारा इन्हें शपथ दिलाई जा रही है।

नवनिर्वाचित सांसदों में शरद पवार, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजद के प्रेमचंद गुप्ता, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, शक्ति सिंह गोहिल, मल्लिकार्जुन खड़गे, रामदास अठावले, प्रियंका चतुर्वेदी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इन 61 में से 43 सांसद पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। इन सदस्यों के शपथ लेने के बाद राज्यसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 86 हो जाएगी। सदस्यों का शपथ ग्रहण शुरू हो गया है और एक-एक कर सदस्य शपथ ले रहे हैं।

बिहार से राजद के प्रेमचंद गुप्ता व अमरेंद्र धारी सिंह, जदयू के हरिवंश व रामनाथ ठाकुर तथा बीजेपी के विवेक ठाकुर शपथ ले रहे हैं। वहीं झारखंड से जेएमएम के शिबू सोरेन व दीपक प्रकाश, कर्नाटक से एचडी देवगौड़ा, मल्लिकार्जुन खड़गे व इरात्रा कडडी, मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह व सुमेर सिंह सोलंकी तथा अरुणाचल प्रदेश से नाबाम रेबिया शपथ ले रहे हैं।

उधर आसाम से भुवनेश्वर कालिता, बिश्वाजीत डाइमेरी व अजित कुमार भूयान, आंध्रप्रदेश से अयोध्या रामा रेड्डी, परिमल नाथवानी, पिल्लई सुभाषचंद्र व वेंकटरमन राव, महाराष्ट्र से शरद पवार, उदयराजे भोसले, रामदास अठावले, प्रियंका चतुर्वेदी, राजीव सातव, फौजिया खान और भगवत किशन राव शपथ ग्रहण करेंगे।

हरियाणा से दीपेंद्र सिंह, रामचन्द्र जांगड़ा, छतीसगढ़ से फुलो देवी नेताम, केटीएस तुलसी तथा गुजरात से अभय भारद्वाज, अमीन हीराभाई, रामिला बारा और शक्ति सिंह गोहिल शपथ लेंगे।

राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 9, जेडीयू के 3, बीजद और वाईएसआर कांग्रेस के 4-4, द्रमुक औऱ अन्नाद्रमुक के 3-3, राजद, एनसीपी औऱ टीआरएस ने 2-2 सदस्य शामिल हैं। इनमें से 43 सदस्य पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं तथा शेष 18 सदस्य पहले भी राज्यसभा में आ चुके हैं।

Next Story

विविध