Mumbai Building Collapse: मुंबई में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत, 15 अन्य घायल, ऐसे हुआ हादसा
Mumbai Building Collapse: मुंबई में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत, 15 अन्य घायल, ऐसे हुआ हादसा
Mumbai Building Collapse: मुंबई में बुधवार देररात एक बड़ा हादसा हो गया. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में एक 2 मंजिला इमारत ढहने (Mumbai Building Collapse) से मलबे में कई लोग दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल, पुलिस और बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वार्ड कर्मी मौके पर पहुंचे. राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है.
बिल्डिंग के मलबे से एक शव निकाला गया है, जबकि कई जिंदा लोगों को भी बाहर निकाला गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. राहत व बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का निकटवर्ती भाभा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र: बांद्रा पश्चिम के शास्त्री नगर में इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है: बृहन्मुंबई नगर निगम pic.twitter.com/DcZSzqBuQa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2022
रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ हादसा
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मलबे में दबकर एक 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि मलबे में और 3-4 लोगों के दबे होने की आशंका है. तलाश एवं राहत अभियान जारी है. अधिकारी ने बताया कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास महाराष्ट्र नगर इलाके में स्थित यह इमारत बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे ढह गई.
फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. बीएमसी ने बताया कि शुरू में कम से कम तीन से चार लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका थी, लेकिन जब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ तो कई लोगों को निकाला गया. बीएमसी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि शास्त्री नगर, बांद्रा पश्चिम में एक जी+2 इमारत ढह गई है. कुछ लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 3-4 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है.