Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

​किसान बिल का विरोध : दिख रहा भारत बंद का असर, कहीं पटरियों पर लेटे किसान तो कहीं हाईवे किया जाम

Janjwar Desk
25 Sept 2020 10:13 AM IST
​किसान बिल का विरोध : दिख रहा भारत बंद का असर, कहीं पटरियों पर लेटे किसान तो कहीं हाईवे किया जाम
x
किसानों के लिए लाए गए बिल पर देशभर में प्रदर्शन (Bharat Bandh) हो रहा है. भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठन देश में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं. इसमें कुल 31 संगठन शामिल हुए हैं.

जनज्वार। किसानों के लिए लाए गए बिल पर देशभर में प्रदर्शन (Bharat Bandh) हो रहा है. भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठन देश में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं. इसमें कुल 31 संगठन शामिल हुए हैं. बता दें कि इन प्रदर्शनों को कई पार्टियों जैसे AAP, TMC, RJD और CONGRESS का समर्थन मिला हुआ है. वहीं इससे पहले पंजाब में तीन दिवसीय रेल रोको अभियान की शुरुआत की गई. यहां किसान रेलवे ट्रैक पर आकर लेट गए और ट्रेन आवागमन को बाधित किया. इन किसानों की मांग है कि भङारत सरकार द्वारा जारी इन 2 बिल्स को वापस लिया जाए.

बता दें कि बिहार के हाजीपुर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां गांधी सेतु के पास NH-19 पर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया. यही नहीं यहां पप्पू यादव और उनकी पार्टी के लोग भी सड़क पर उतरे हुए हैं. पंजाब में विरोध वहां के किसान कर रहे हैं और यहां के किसान तो रेलवे को बाधित करने के लिए पटरियों तक पर लेटे हुए हैं. बता दें कि इस पूरे प्रकरण का कहीं न कहीं राजनीतिकरण किया जा चुका है. क्योंकि देश में कई कमेटियां रही हैं, जिन्होंने किसानी में रिफॉर्म की बात कही. यह रिफॉर्म अपने आप में काफी बड़ा है. बिल बेहतरीन है, लेकिन सरकार की गलती यह है कि इस बिल को जिस प्रक्रिया के जरिए सदन में पास कराया गया वह सही नहीं था.

अगर किसानों की चिंता की बात करें तो उन्हें MSP की असल चिंता है. उन्हें कृषि मंडियों को लेकर डर सता रहा है. उन्हें डर है कि कहीं कृषि क्षेत्र पूंजीपतियों व निजी कारोबारियों के हाथ में न चला जाए. इससे किसानों का शोषण शुरू हो सकता है. हालांकि भारत सरकार किसानों की चिंता को लेकर बार बार बयान जारी कर कह रही है कि इससे किसानों को बिचौलिओं से छुटकारा मिलेगा.

Next Story

विविध