Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने भारत बेल्जियम हॉकी मैच देखने का किया ट्वीट तो हार के बाद लोगों ने #Panauti बताकर दिया रिएक्ट

Janjwar Desk
3 Aug 2021 9:58 AM GMT
पीएम मोदी ने भारत बेल्जियम हॉकी मैच देखने का किया ट्वीट तो हार के बाद लोगों ने #Panauti बताकर दिया रिएक्ट
x

मोदी द्वारा भारत बेल्जियम मैच देखने का ट्वीट करने पर लोगों ने ट्रेंड कराया पनौती. (photo-social media)

पीएम द्वारा यह ट्वीट भारत बनाम बेल्जियम पुरूष हॉकी मैच देखने को लेकर किया गया है। इस मैच के रिजल्ट में भारतीय टीम हार गई जिसके बाद लोग पीएम को 'पनौती' बताकर मजाक उड़ा रहे हैं...

जनज्वार ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 3 अगस्त की सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर एक ट्वीट किया जिसके बाद वह अब ट्रोल हो रहे हैं। पीएम द्वारा यह ट्वीट भारत बनाम बेल्जियम पुरूष हॉकी मैच देखने को लेकर किया गया है। इस मैच के रिजल्ट में भारतीय टीम हार गई जिसके बाद लोग पीएम को 'पनौती' बताकर मजाक उड़ा रहे हैं।

आज मंगलवार सुबह पीएम मोदी ने अपने हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैं भारत बनाम बेल्जियम हॉकी पुरुषों का सेमीफाइनल #Tokyo2020 पर देख रहा हूं। हमारी टीम और उनके कौशल पर गर्व है। उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।' इस ट्वीट के छोड़ी ही देर बाद टीम इंडिया मैच हार गई।

पीएम मोदी के इस ट्वीट पर अमित जोशुआ नाम के यूजर लिखते हैं, 'जिस इच्छाशक्ति से #indiavsbelgium match देख रहे हैं,कृपा करके वैसे ही #pmcbank में फंसा हमारा पैसा वापिस कीजिए।हमारी मेहनत की कमाई @RBI & सरकार 2वर्ष से दबा कर बैठी है।#PMCBankCrisis में @RBIsays & @FinMinIndia की नाकामी के कारण 200लोग मर चुके हैं और लाखों मरने की कगार पर हैं।'

सत्य चौधरी नाम के ट्वीटर यूजर मोदी को रिप्लाई करते हुए लिख रहे हैं, 'रहने देते चाचा ऐसी भी क्या जल्दी थी ओर भी काम है वो कर लेते कम से कम बंगाल में प्रेसिडेंट रूल ही लगा देते।'

अमित शेरोन लिखते हैं, 'यह आदमी सच में #पनौती है। पहले अंतरिक्ष और क्रिकेट और अब यह #Hockey का सत्यानाश करवा दिया इसने अच्छे खासे जीते हुए का, अब कुछ लोग कहेंगे कि यह सुपरस्टिशन है ऐसा कुछ नहीं होता भाई होता है पनौती भी होती है कुछ बहुत बड़ी।'

इन सभी जवाबों के बाद पीएम ने फिर दूसरा ट्वीट किया, हार के बाद, 'हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। #Tokyo2020 पर हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।'

पीएम के इस ट्वीट को भी लोगों ने ट्रोल करना नहीं छोड़ा। अभिजीत कदम लिखते हैं, 'आपकी वजह से हुआ है यह सब जब से आपने देखना चालू किया तो भारत 2-0 से आगे था और 4-2 से मैच हार गया 2014 से हम ना क्रिकेट में जीत पाए हैं ना हॉकी में।' वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, 'टीवी बंद कर।'

Next Story

विविध