गोदी मीडिया के खिलाफ Parle-G उतरा मैदान में, कहा नहीं देंगे नफरत फैलाने वाले चैनलों को विज्ञापन
नई दिल्ली। भारत के प्रसिद्ध बिस्कुट कंपनी 'पारले-जी (Parle-G)' ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, पारले के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ने यह फैसला किया है कि वह जहरीली और आक्रामक सामग्री प्रसारित करने वाले समाचार चैनलों को अब कोई भी विज्ञापन नहीं देंगे। यह जानकारी 'इंडियन सिविल लिवर्टीज यूनियन' के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है।
इस ट्वीट में लिखा था, 'पारले कंपनी ने फैसला किया है कि वह जहरीली और आक्रामक सामग्री प्रसारित करने वाले समाचार चैनलों को अब कोई भी विज्ञापन नहीं देंगे। ये चैनल उस प्रकार के नहीं हैं, जिसमें कंपनी अपने पैसे लगाना चाहती हो क्योंकि यह अपने टार्गेट ऑडियंस का पक्ष नहीं लेती हैं। यही समय है, पारले और बजाज की अगुवाई से और भी कंपनियां जुड़ें।'
Parle Products has decided not to advertise on news channels that broadcast toxic aggressive content.
— Indian Civil Liberties Union (@ICLU_Ind) October 11, 2020
These channels are not the kinds that the company wants to put money into as it does not favour its target consumer.
It's time more companies join the lead of Bajaj and Parle. pic.twitter.com/LNXr9ytmBF
यह खबर सामने आते ही ट्विटर पर ParleG नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। पारले-जी के इस फैसले का बडी़ संख्या में लोग समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व सोशल मीडिया हेड श्रीवत्स ने लिखा, 'ParleG अब रिपब्लिक और अन्य विषाक्त चैनलों के साथ विज्ञापन नहीं करेगा। जल्द ही अर्नब को केवल उस बिस्कुट पर भरोसा करना होगा जो मोदी ने उन पर फेंका!'
#ParleG won't advertise anymore with Republic and other Toxic channels. Soon Arnab will have to rely only on biscuits Modi throws at him!
— Srivatsa (@srivatsayb) October 12, 2020
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए प्रतिक्रिया दी, थ्री चीयर्स फॉर पारले-जी।
Yayyyyyyeeeeeeeeeee! Three cheers for #Parle 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/Ss5P6wmD22
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 11, 2020
दिल्ली से मोतीनगर से विधायक शिव चरण गोयल ने लिखा, 'पार्ले जी और बजाज ऑटो उद्योगपतियों द्वारा उन चैनलों पर विज्ञापन देना बंद कर देना, जो जहरीली खबरें प्रसारित करते हैं। एक साहसिक कदम, जो देश हित मे अहम योगदान रखता है।'
पार्ले जी और बजाज ऑटो उद्योगपतियों द्वारा
— Shiv Charan Goel (@shivcharangoel) October 12, 2020
उन चैनलों पर विज्ञापन देना बंद कर देना,
जो जहरीली खबरें प्रसारित करते हैं।
एक साहसिक कदम,
जो देश हित मे अहम योगदान रखता है @ArvindKejriwal@AamAadmiParty
@AAPDelhi @CMODelhi https://t.co/Ing0Hs3m0l
विंग कमांडर अनुमा आचार्य (सेनि.) ने लिखा, 'पारले जी' ने घृणा फैलाने वाले चैनलों पर विज्ञापन देने का बहिष्कार किया है. नीचे वाली ट्वीट भी देखें और 'पारले जी' को अपना सहयोग दें - यानि कि हर माह ज़रूर ख़रीदें।
'पारले जी' ने घृणा फैलाने वाले चैनलों पर विज्ञापन देने का बहिष्कार किया है. नीचे वाली ट्वीट भी देखें और 'पारले जी' को अपना सहयोग दें - यानि कि हर माह ज़रूर ख़रीदें
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) October 12, 2020