Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Patna News : फुलवारी शरीफ को कब्रगाह बनाने में जुटी BJP, रिटायर्ड दरोगा जलालुद्दीन को आतंकवादी बताने पर भाकपा माले का आरोप

Janjwar Desk
15 July 2022 10:49 AM GMT
Patna News : फुलवारी शरीफ को कब्रगाह बनाने में जुटी BJP, रिटायर्ड दरोगा जलालुद्दीन को आतंकवादी बताने पर भाकपा माले का आरोप
x

Patna News : फुलवारी शरीफ को कब्रगाह बनाने में जुटी BJP, रिटायर्ड दरोगा जलालुद्दीन को आतंकवादी बताने पर भाकपा माले का आरोप

Patna News : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा फुलवारीशरीफ को आतंकियों का केंद्र बताकर उसे कब्रगाह बनाने की कोशिश कर रही है, झारखंड पुलिस के रिटायर्ड दारोगा मो. जलालुद्दीन को आतंकवादी व देश विरोधी कार्रवाइयों से जोड़कर मुस्लिमों को एक बार फिर से निशाने पर लेने की कोशिशें हो रही हैं...

Patna News : पटना पुलिस ने बीते गुरुवार (14 जुलाई) को दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा फुलवारीशरीफ को आतंकियों का केंद्र बताकर उसे कब्रगाह बनाने की कोशिश कर रही है। झारखंड पुलिस के रिटायर्ड दारोगा मो. जलालुद्दीन को आतंकवादी व देश विरोधी कार्रवाइयों से जोड़कर मुस्लिमों को एक बार फिर से निशाने पर लेने की कोशिशें हो रही हैं।

पटना SSP के बयान पर हंगामा

मामले की हकीकत खुद पटना एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो के बयान से खुल रही है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पीएफआई आरएसएस की तर्ज पर काम करने वाला एक संगठन है। यह संगठन अपने कार्यकर्ताओं को आरएसएस की तरह ही लाठी-गोली चलाने की ट्रेनिंग देता है। एसएसपी के बयान से भाजपा को इतनी मिर्ची क्यों लगी है? आरएसएस तो इन मामलों में कहीं आगे है। वह शस्त्र पूजा करता है और उसके हाथ महात्मा गांधी के खून से सने हुए हैं।

माले के फुलवारी विधायक गोपाल रविदास व स्थानीय नेता गुरूदेव दास के नेतृत्व में भाकपा-माले की एक टीम ने कल दिनांक 14 जुलाई को फुलवारीशरीफ के नया टोला अहमद मार्केट स्थित मो. जलालुद्दीन के घर का दौरा किया, जिनपर अतहर परवेज के साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

40 वर्षों तक बिहार-झारखंड की पुलिस सेवा में रहे जलालुद्दीन

भाकपा माले की ओर से जारी प्रेस विज्ञपति के अनुसार, माले जांच टीम ने मामले की गंभीरता से जांच की। वहां के स्थानीय निवासियों से बातचीत की। पता चला कि मो. जलालुद्दीन 40 वर्षों तक बिहार-झारखंड की पुलिस सेवा में रह चुके है। 2001 में रिटायरमेंट के बाद अपने घर पर रहने लगे। घर को किराया पर लगाया। जिससे प्रति महीने 16 हजार की आमदनी होती है। 11 जुलाई को अचानक वहां पुलिस पहुंची और कहने लगी कि तुम आतंकवादी गतिविधि चलाते हो और आतंकवादियों को मकान दिए हुए हो। बाद में जलालुद्दीन, अतहर परवेज सहित 26 लोगों पर देशविरोधी गतिविधियां चलाने का मुकदमा दायर कर दिया गया।

इस कार्रवाई को प्रधानमंत्री के 12 जुलाई के पटना आगमन से जोड़कर भी प्रचारित किया गया। कहा गया कि मार्शल आर्ट की आड़ में युवाओं को हथियार का प्रशिक्षण देने व धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश चल रही थी।

PFI भारत सरकार द्वारा एक मान्यता प्राप्त संगठन

विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि मो. जमालुद्दीन का इस प्रकार का कोई इतिहास नहीं है। वे पुलिस सेवा में रहे हैं। जरूर उन्होंने अपना मकान किराए पर पीएफआई को दे रखा था लेकिन पीएफआई कोई प्रतिबंधित संगठन नहीं है। वह भारत सरकार द्वारा एक मान्यता प्राप्त संगठन है। निश्चित रूप से यह संघ की तरह शाखा लगाता है और लाठी-डंडे चलाने की ट्रेनिंग देता है। यदि पीएफआई की गतिविधियां आतंकी श्रेणी में आती है, तो आरएसएस की गतिविधियां कहीं ज्यादा संगठित आतंकवादी गतिविधियों को प्रश्रय देने वाली है। इतिहास इसका गवाह है कि सरदार पटेल ने आरएसएस को महात्मा गांधी की हत्या के बाद प्रतिबंधित संगठन की सूची में डाल दिया था।

सरकार फुलवारी को कर रही है टारगेट

आगे कहा कि दिल्ली-पटना की सरकार बिहार को उत्तर प्रदेश बनाने पर तुली हुई है। खासकर उसने फुलवारी को अपने टारगेट पे ले रखा है। लेकिन हम उनके मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। हमारी मांग है कि गिरफ्तार निर्दोषों को अविलंब बिना शर्त रिहा किया जाए और मुस्लिमों को आतंकी बताकर प्रताड़ित करने की कार्रवाई रोकी जाए।

Next Story

विविध