Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Pitbull Attack: लखनऊ के बाद अब गुरदासपुर में पिटबुल का अटैक, 13 साल के बच्चे का नोच डाला कान

Janjwar Desk
30 July 2022 11:50 AM IST
Pitbull Attack: लखनऊ के बाद अब गुरदासपुर में पिटबुल का अटैक, 13 साल के बच्चे का नोच डाला कान
x

Pitbull Attack: लखनऊ के बाद अब गुरदासपुर में पिटबुल का अटैक, 13 साल के बच्चे का नोच डाला कान

Pitbull Attack in Gurdaspur: लखनऊ जैसी घटना अब पंजाब के गुरदासपुर में देखने को मिली है. यहां एक 13 साल के बच्चे पर पिटबुल (Pitbull ) ने अटैक कर दिया.

Pitbull Attack in Gurdaspur: लखनऊ जैसी घटना अब पंजाब के गुरदासपुर में देखने को मिली है. यहां एक 13 साल के बच्चे पर पिटबुल (Pitbull ) ने अटैक कर दिया. गनीमत की बात है कि इस हमले में बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. लेकिन पिटबुल ने 13 साल के मासूम को बुरी तरह घायल कर दिया है. घायल बच्चे को तुरंत बटाला के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां वो अभी भी एडमिट है.

कोटली भाम सिंह इलाके में ये घटना तब हुई जब 13 साल का गुरप्रीत सिंह अपने पिता के साथ स्कूटर पर सवार था उस उसी समय रास्ते में एक Pitbull ने बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमला करते ही गुरप्रीत स्कूटर से नीचे गिर गया, जिसके बाद पिटबुल ने उसके कान को बुरी तरह नोच दिया. कुत्ते को हमला करता देख उसके पिता ने जैसे-तैसे अपने बेटे को कुत्ते (Pitbull) से बचाया. इसके बाद पिटबुल का मालिक मौके से कुत्ते को लेकर अपने घर चला गया.


कुत्ते ने गुरप्रीत पर हमला कर दिया

बताया जा रहा है कि अभी तक इस मामले पुलिस में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है. घायल गुरप्रीत की दादी ने बताया कि उनका पोता अपने पिता के साथ दूसरे गांव जा रहा था. रस्ते में पिटबुल (Pitbull) चैन में बंद मालिक के साथ घूम रहा था. स्कूटर देख वो भौंकने लगा. इस बीच मालिक के हाथ से चैन छूट गई और कुत्ते ने गुरप्रीत पर हमला कर दिया.

Next Story

विविध