Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

PM मोदी ने अलीगढ़ से भी निकाला बचपन का कनेक्शन, पिताजी रखते थे ताला व्यापारियों के रूपयों का हिसाब-किताब

Janjwar Desk
14 Sept 2021 8:05 PM IST
PM मोदी ने अलीगढ़ से भी निकाला बचपन का कनेक्शन, पिताजी रखते थे ताला व्यापारियों के रूपयों का हिसाब-किताब
x

(अलीगढ़ पहुँचे पीएम ने बताया बचपन का रिश्ता photo-socialmedia)

पीएम अपना चिरपरिचित पैंतरा फेंकना नहीं भूले। उन्होंने अलीगढ़ से अपने बचपन के कनेक्शन का जिक्र किया। पीएम ने बताया कि 'जब वे छोटे थे, तो उन्हें यूपी के दो जिलों का नाम काफी सुनाई देता था...

जनज्वार, अलीगढ़। मंगलवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान यूपी का चुनावी बिगुल भी फूंका। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्हें विकास विरोधी ताकतें करार दिया और यूपी को उनसे बचाने की अपील भी कर दी।

इस बीच पीएम अपना चिरपरिचित पैंतरा फेंकना नहीं भूले। उन्होंने अलीगढ़ से अपने बचपन के कनेक्शन (Connection) का जिक्र किया। पीएम ने बताया कि 'जब वे छोटे थे, तो उन्हें यूपी के दो जिलों का नाम काफी सुनाई देता था। एक अलीगढ़ था, जिसके तालों का जिक्र एक मुस्लिम विक्रेता के कारण सुनने को मिलता था। पीएम ने कहा कि जो अलीगढ़ कभी तालों से घरों-दुकानों की सुरक्षा करता था अब डिफेंस कॉरीडोर के बाद वह रक्षा उत्पादों से देश की रक्षा करेगा।'

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा, 'अभी तक लोग अपने घर की या अपनी दुकान की सुरक्षा (Security) के लिए अलीगढ़ के भरोसे रहते थे। पता है न, क्योंकि अलीगढ़ का ताला अगर लगा होता था तो लोग निश्चिंत हो जाते थे। और मुझे आज बचपन की एक बात याद करने का मन कर रहा है। करीब 55-60 साल पुरानी बात है।'

उन्होने कहा 'हम बच्चे थे, तो अलीगढ़ से ताले के जो सेल्समैन (Salesman) होते थे। एक मुस्लिम मेहरबान थे, वो हर तीन महीने हमारे गांव आते थे। अभी भी मुझे याद है, वे काली जैकेट पहनते थे और सेल्समैन के नाते दुकानों में अपना ताला रख कर जाते थे और तीन महीने बाद आकर पैसे ले जाते थे।'

प्रधानमंत्री (Pradhanmantri) ने बताया 'ताला विक्रेता अगल-बगल के गांवों में भी व्यापारियों के पास जाते थे और उनको ताले देते थे। मेरे पिताजी से उनकी बहुत अच्छी दोस्ती थी और वो आते थे तो चार-छह दिन हमारे गांव में रुकते थे और दिन भर जो पैसे वो वसूल कर के ले आते थे, वो पैसे वो मेरे पिताजी के पास छोड़ देते थे। मेरे पिताजी (Father) उनके पैसों को संभालते थे। जब चार-छह दिन बाद वो मेरा गांव छोड़कर जाते थे, तो मेरे पिताजी से पैसे लेकर फिर अपनी ट्रेन से निकल जाते थे।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हम बचपन में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो शहरों से बड़े परिचित रहे। एक सीतापुर और दूसरा अलीगढ़। हमारे गांव में अगर किसी को आंख की बीमारी में ट्रीटमेंट करनी है, तो हर कोई कहता था कि सीतापुर जाओ। हम ज्यादा समझते नहीं थे, लेकिन सीतापुर शब्द सुनते थे। दूसरा इन महाशय के कारण अलीगढ़ बार-बार सुनते थे। लेकिन अब अलीगढ़ के रक्षा उपकरण भी काम आएंगे।

कल तक जो अलीगढ़ ताले के जरिए घरों, दुकानों की रक्षा करता था, 21वीं सदी में वो मेरा अलीगढ़ (My Aligarh) हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा का काम करेगा। यहां ऐसे आयुध बनेंगे। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना के तहत यूपी सरकार ने अलीगढ़ के तालों और हार्डवेयर को नई पहचान दिलाने का काम किया है।'

Next Story

विविध