PM Modi Security Breach : पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, दे दिया ये बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
PM Modi Security Breach : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ रहा है। जहां एक तरफ भाजपा इसे कांग्रेस द्वारा की गई साजिश करार देने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भाजपा पर हमलावर है| उनका कहना है कि पीएम मोदी द्वारा यह सहानुभूति पाने का तरीका है। इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस क्रम में अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी भाजपा सरकार पर हमलावर हुए हैं। पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में अखिलेश यादव ने बयान देते हुए बीजेपी पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव भाजपा पर हुए हमलावर
पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'पंजाब के लोगों से अपील है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच तक जाने देते। खाली कुर्सियों तक जाने देना था। यहां भी उनकी कुर्सियां खाली हैं।' समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि 'एक बार मैं कहीं गया था। पार्टी के नेता रोक रहे थे। जब काफी देर हो गई तो मैंने कहा कि कितनी देर रुकोगे। फिर एक ने बताया कि लोग कम आए हैं। 25 लोग थे लेकिन फिर भी मैंने उनके बीच भाषण दिया।'
बीजेपी को जन माफी रैली करनी चाहिए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सुरक्षा महत्वपूर्ण विषय है। साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सबके सपनों में कोई ना कोई आता है। बीजेपी के सपनों में कोई आता है कि उनकी नींद उड़ जाती है। आगे अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को जन विश्वास रैली नहीं जन माफी रैली निकालनी चाहिए। साथ की अखिलेश यादव ने गठबंधन के विषय में भी बताया। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ अन्य पार्टियों के गठबंधन को लेकर कहा कि सारे गठबंधन दलों के साथ सीट का गठबंधन बहुत जल्दी हो जाएगा।
पंजाब में क्या हुआ था
बता दें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री एक चुनावी रैली करने के लिए पंजाब दौरे पर थे। उस दिन बारिश होने के कारण उन्होंने हवाई मार्ग की जगह सड़क से यात्रा करना तय किया था। जब उनका काफिला सड़क से जा रहा था कि तभी फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर उनके काफिले को रोकने के लिए कुछ किसान प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर दिया, जिस कारण पीएम मोदी के काफिले को फ्लाईओवर तकरीबन 20 मिनट तक रुकना पड़ा था। जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पहुंचकर वहां के कर्मचारियों को कहा कि अपने सीएम को शुक्रिया कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया हूं।