PM मोदी ने केयर फंड से 1.5 लाख वेंटिलेटर खरीदने का किया ट्वीट, जनता बोली पहले वाले 80 में से 71 पड़े हैं खराब
file photo
जनज्वार ब्यूरो। प्रधानमंत्री मोदी ने कल बुधवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि PM-CARES के माध्यम से, ऑक्सीकार सिस्टम के 1.5 लाख यूनिट खरीदे जाएंगे। यह DRDO द्वारा विकसित एक प्रणाली है और इसके कई लाभ हैं। प्रधानमंत्री के पिछले वादों और कार्यशैलियों को देखते हुए इस ट्वीट पर भी लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।
Through PM-CARES, 1.5 lakh units of Oxycare Systems will be procured. This is a system developed by DRDO and has several benefits. https://t.co/xYUcqUxtGX
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2021
पीएम मोदी के इस ट्वीट पर खोजी पत्रकार नवनीत चतुर्वेदी रिप्लाई करते हुए लिखते हैं कि 'ये जो भी मंगवाया है वो कहाँ किस जगह कौन से हॉस्पिटल में भेजा गया है उसकी पूरी डिटेल चाहिए। पिछले साल पीएम केयर्स वाला वेंटिलेटर भी कबाड़ की तरह कई जगह खराब हुए पड़े है।'
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीएम केअर्स फंड की ओर से मंगाए गए वेंटिलेटर्स की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। पिछले साल पीएम केअर्स फंड के तहत पंजाब में उपलब्ध वेंटिलेटर्स की एक बड़ी संख्या उपयोग में नहीं लाई जा रही है। इसके पीछे वेंटिलेटर्स की खराब गुणवत्ता वजह बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ये वेंटिलेटर कुछ देर चलने के बाद बंद हो जा रहे हैं।
Out of 80 ventilator purchased by PM Cares fund 71 is defective https://t.co/GqosViNNmD
— Facts check (@Facts_chek) May 12, 2021
फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आपूर्ति किए गए 80 वेंटिलेटरों में से 71 खराब है। ये वेंटिलेटर AgVa Healthcare द्वारा पीएम केअर्स फंड के तहत प्रदान किए गए थे। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि इन वेंटिलेटर्स की गुणवत्ता खराब है और उपयोग के दौरान एक या दो घंटे के भीतर ही बंद हो जाते हैं।
Sir Still it is not too late But PM-CARES fund utilisation was delayed to improve Healthcare infrastructure This fund is created for fighting Corona GOI has tofight on two front1.Corona2.Economy Testing time for ur LEADERSHIP to remove Negetivity &Despair from Indians GOD BLESS
— Sripad Pande (@SripadPande) May 12, 2021
ट्वीटर यूजर श्रीपद पांडे पीएम मोदी को रिप्लाई करते हुए लिखते हैं कि सर अभी भी बहुत देर नहीं हुई है लेकिन पीएम-केयर फंड के उपयोग में देरी हुई है हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए।