Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने 19 को बुलायी सर्वदलीय बैठक, शहीद हुए 20 सैनिकों के नाम जारी

Janjwar Desk
17 Jun 2020 10:36 AM GMT
चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने 19 को बुलायी सर्वदलीय बैठक, शहीद हुए 20 सैनिकों के नाम जारी
x

नई दिल्ली, जनज्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प व 20 सैनिकों के शहीद होने के मुद्दे पर सभी दलों की सर्वदलीय बैठक बुलायी है। यह बैठक वर्चुअल होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी पार्टियों के अध्यक्षों व प्रमुख नेताओं से बात करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री वास्तविक नियंत्रण रेखा और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक हालात से राजनीतिक दलों को अवगत करा सकते हैं और आगे का कदम उठाने के लिए उनका विश्वास हासिल करने का प्रयास कर सकते हैं।

मालूम हो कि 15 जून की शाम गलवान घाटी में भारत एवं चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए, जबकि चीन के 43 सैनिकों के हताहत होने की बात कही गयी है। हालांकि चीन से इस संबंध कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 20 सैनिकों के शहीद होने पर गलवान घाटी की स्थिति व झड़प को लेकर सरकार से जानकारी मांगी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा बैठक किए जाने की खबर आई है।

उधर, सूत्रों के हवाले से खबर है कि तीनों सेन को अलर्ट कर दिया गया है।

शहीद सैनिकों के नाम सामने आए, दी गयी पुष्पांजलि

शहीद हुए 20 सैनिकों के नाम सेना की ओर से जारी किए गए हैं। वहीं, शहीद सैनिकों के शव को लद्दाख में आर्मी अस्पताल में पुप्पांजलि अर्पित की गई है।

शहीद हुए सैनिकों के नाम व उनका गृह स्थान इस प्रकार है: कर्नल बी संतोष बाबू - हैदराबाद, नायाब सूबेदार नुडूराम सोरेन - मयरभंज, नायाब सूबेदार मणदीप सिंह - पटियाला, नायाब सूबेदार सतनाम सिंह - गुरुदासपुर, हवलदार के पलानी- मदुरई, हवलदार सुनील कुमार - पटना, हवलदार बिपुल राय - मेरठ सिटी, दीपक कुमार - रीवा, राजेश ओरंग - वीरभूम, कुंदन कुमार ओझा - साहेबगंज, गणेश राम - कांकेर, चंद्रकांत प्रधान - कंधमाल, अंकुश - हमीरपुर, गुरविंदर - सुंगरूर, गुरतेज सिंह - मनसा, चंदन कुमार - भोजपुर, कुंदन कुमार - सहरसा, अमन कुमार - समस्तीपुर, जय किशोर - वैशाली, गणेश हांसदा - पूर्वी सिंहभूम।

Next Story

विविध