Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Prophet Mohammad Row : जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन पर शाही इमाम ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

Janjwar Desk
10 Jun 2022 5:00 PM IST
Prophet Mohammad Row : जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन पर शाही इमाम ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
x

Prophet Mohammad Row : जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन पर शाही इमाम ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

Prophet Mohammad Row : दिल्ली (Dellhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के जुमे की नमाज के बाद आज भारी संख्या में लोगों ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ प्रदर्शन किया...

Prophet Mohammad Row : दिल्ली (Dellhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के जुमे की नमाज (Violence During Namaz) के बाद आज भारी संख्या में लोगों ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं अब इसको लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी का बयान सामने आया है। बता दें कि उन्होंने कहा है कि मस्जिद की तरफ से इस विरोध प्रदेश का आह्वान नहीं किया है।

असदुद्दीन ओवैसी के लोग हैं प्रदर्शनकारी

शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा कि 'मस्जिद कमेटी की ओर से विरोध का कोई आह्वान नहीं किया गया था। वास्तव में कल जब लोग विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमनें उनसे स्पष्ट रूप से कहा था कि जामा मस्जिद (समिति) की तरफ से विरोध का कोई आह्वान नहीं है। हम नहीं जानते हैं कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम (AIMIM) के हैं या असदुद्दीन ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया है कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।'

जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन

बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित विवादस्पद टिप्पणी के मामले में निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदशन किया। जामा मस्जिद परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए, जिनमें से कुछ ने तख्तियां ले रखी थीं। प्रदर्शन करने वालों ने नारेबाजी की और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की।

प्रदर्शनकरियों पर होगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, श्वेता चौहान ने बताया है कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1500 लोग जमा हुए थे। नमाज के बाद करीब 300 लोग बाहर आए और नूपुर शर्मा और नवीन जिंदला की भड़काऊ टिप्पणी का विरोध करने लगे। उन्होंने बताया, 'लोग नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। हमने 10-15 मिनट में इस पर काबू पा लिया था। इन लोगों ने प्रदर्शन सड़क पर और बिना अनुमति के किया था जिस पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।'


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story

विविध