Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Prophet Muhammad Insult Case : BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ एक और FIR, पहली बार PFI की भूमिका का हुआ खुलासा

Janjwar Desk
2 Jun 2022 10:15 AM IST
Dehradun News : फर्जी निकला अमित शाह के नाम से नुपुर शर्मा को सिक्योरिटी देने को लिखा पत्र, देहरादून में हुआ मुकदमा दर्ज
x

Dehradun News : फर्जी निकला अमित शाह के नाम से नुपुर शर्मा को सिक्योरिटी देने को लिखा पत्र, देहरादून में हुआ मुकदमा दर्ज

Prophet Muhammad Insult Case : पैगंबर मोहम्मद की अवमानना मामले में नुपूर शर्मा के खिलाफ बयान मामले में मुंबई, ठाणे, हैदराबाद और पुणे में केस दर्ज किया जा चुका है। आरोप है कि उन्होंने पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Prophet Muhammad insult case : एक टेलीविजन न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Muhammad ) के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नुपुर शर्मा ( BJP Spokesperson Nupur Sharma ) के खिलाफ एक और मामला ( FIR ) दर्ज हुआ है। यह मामला पुणे पुलिस ( Pune Police ) ने दर्ज किया है। इससे पहले भी नुपुर शर्मा के खिलाफ हैदराबाद, ठाणे और मुंबई में ईशनिंदा के आरोप में केस दर्ज हैं। ताजा मामले में खास यह है कि पुणे में पीपल्स फ्रंट आफ इंडिया की ओर से हस्तक्षेप के बाद भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ थाना पुलिस केस दर्ज करने के लिए राजी हुई।

नुपुर शर्मा का बयान आहत करने वाला

भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ( BJP Spokesperson Nupur Sharma ) के खिलाफ नया मामला पुणे नगर निगम के पूर्व पार्षद अब्दुल गफूर पठान की शिकायत पर कोंढवा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। कोंढवा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी का इस मामले में कहना है कि यह प्राथमिकी अब्दुल गफूर पठान के बयान के आधार पर दर्ज की गई थी। पठान ने अपने बयान में बताया कि 28 मई को उन्हें व्हाट्सऐप पर ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी परिचर्चा से संबंधित लिंक प्राप्त हुआ था, जिसमें नुपूर शर्मा भी हिस्सा ले रही थीं। पठान ने कहा कि वह पैगम्बर मुहम्मद ( Prophet Muhammad ) और उनकी पत्नी के संबंध में नुपूर शर्मा की टिप्पणियां देखकर आहत हुए हैं।

पूर्व पार्षद अब्दुल गफूर पठान ने दावा किया है कि कोंढवा थाना पुलिस ने पहले प्राथमिकी दर्ज करने के प्रति अनिच्छा जाहिर की थी। यानि थाना पुलिस केस दर्ज करने को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही थी, लेकिन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI ) एवं अन्य समूहों सहित विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से दबाव बढ़ने के बाद एफआईआर ( FIR ) दर्ज हुई है।

लगे ये आरोप

भाजपा नेता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) के खिलाफ दायर शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि शर्मा ने पैगंबर ( Prophet Muhammad ) और इस्लाम के धर्म के खिलाफ अपमानजनक, झूठे और आहत करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया। अलग-अलग थानों में दर्ज शिकायत में उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, 27 मई को नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) एक नेशनल टेलीविजन न्यूज चैनल की डिबेट के दौरान आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं। नुपुर ने इसके आगे इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया, जिसे कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और नुपुर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उसके बाद से भाजपा प्रवक्ता चर्चा में हैं। दूसरी तरफ नुपुर शर्मा का कहना है कि उन्हें जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story

विविध