Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Punjab Election 2022 : सैंड माइनिंग मामले में सीएम चन्‍नी के करीबी र‍िश्‍तेदार के 10 ठिकानों पर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

Janjwar Desk
18 Jan 2022 5:27 AM GMT
पंजाब चुनाव से पहले ED ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया।
x

पंजाब चुनाव से पहले ED ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया। 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेामरी जारी।

Punjab Election 2022 : पंजाब व‍िधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) ने वहां के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ( Charanjit Singh Channi ) के एक करीबी र‍िश्‍तेदार के घर सहित 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने गैरकानूनी सैंड माइनिंग ( Illegal Sand Mining ) मामले में मंगलवार को यह छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक सीएम के र‍िश्‍तेदार का नाम भूपेंद्र सिंह हनी है। ईडी की 8 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई भूपेंद्र सिंह हनी के मोहाली के होमलैंड सोसाइटी स्थित फ्लैट पर सुबह आठ बजे की। इसके बाद ईडी ने भूपेंद्र सिंह हनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।

ईडी की टीम की सहायता के लिए सीआरपीएफ की टीम भी साथ है। भूपेंद्र सिंह हनी के घर के अलावा पूरे पंजाब में 10 और ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है। चुनाव आयोग ने राज्‍य में एक दिन पहले ही 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को व‍िधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया है।

Next Story

विविध