Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

ED Raid on Channi Nephew: सीएम चन्नी के भतीजे के यहां ED का छापा, बोले- अफसरों ने कहा- पीएम मोदी का दौरा याद रखना

Janjwar Desk
19 Jan 2022 3:32 PM GMT
पंजाब चुनाव से पहले ED ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया।
x

पंजाब चुनाव से पहले ED ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया। 

ED Raid on Channi Nephew: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, इन राज्यों में क्रांति शुरू हो गई है। दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब पलटवार करेगा...

ED Raid on Channi Nephew: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet Singh Jeet) के भतीजे और रिश्तेदार के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद सीएम ने मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है। चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार उनसे बदला ले रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM Channi) ने कहा कि मुझे पता चला है कि छापेमारी के दौरान ईडी ने कहा कि पीएम मोदी का फिरोजपुर दौरा मत भूलना। चन्नी ने आगे कहा ईडी की छापेमारी बदले की भावना को दर्शाता है। मुझे फंसाने के लिए मेरे भतीजे से 24 घंटे पूछताछ की गई। प्रदर्शन निदेशालय की गई छापेमारी को सीएम ने 'बदले की कार्रवाई' बताया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा ईडी, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjeet Singh Channi) ने कहा कि पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, इन राज्यों में क्रांति शुरू हो गई है। दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब (Punjab) पलटवार करेगा। भतीजे भूपिंदर सिंह के यहां छापेमारी पर पंजाब के सीएम प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्र सरकार के अलावा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। सीएम चन्नी ने कहा, 'केजरीवाल जी जब आपके रिश्तेदार पर छापे पड़े थे तो उस समय तुम चीखे क्यों मार रहे थे?' दरअसल, इस छापेमारी को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा था, 'चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी है।'

बता दें कि मंगलवार 18 जनवरी को प्रदर्शन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अवैध रेत खनन मामले में लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की है। एजेंसी की ओर से जिन लोगों पर छापेमारी की गई है, उनमें से एक राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भतीजा भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Raid) भी शामिल है। एजेंसी ने मंगलवार को सुबह ही भूपिंदर सिंह हनी और उसके 10 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान अब तक करीब 10 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया जा चुका है, जिसमें सीएम चन्नी के रिश्तेदार के यहां से बरामद 8 करोड़ भी शामिल हैं। पंजाब में चुनाव (Punjab Elections 2022) से पहले जांच एजेंसी के इस ऐक्शन के चलते सियासी घमासान तेज हो गई है।

Next Story

विविध