Patiala News: पंजाब के डीएसपी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, एसओजी में थे तैनात डीएसपी, गनमैन की सूचना से पता चला मौत का
Patiala News: पंजाब के डीएसपी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, एसओजी में थे तैनात डीएसपी, गनमैन की सूचना से पता चला मौत का
Patiala News: गुरुवार की सुबह पंजाब में हुए एक रहस्यमय घटनाक्रम के तहत एक आईपीएस अधिकारी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। अविवाहित अधिकारी गगनदीप भुल्लर की मौत की खबर तब मिली जब उनके सहायक गनमैन ने अधिकारियों को फोन करके इसकी सूचना दी। अधिकारी की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पंजाब पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। हादसे की बाबत अभी फिलहाल कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी डीएसपी गगनदीप भुल्लर पटियाला स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) विंग में तैनात थे। अविवाहित भुल्लर गुरुवार की सुबह अपने घर में अकेले थे जबकि उनकी मां लुधियाना गई हुई थीं। इस बीच जब गगनदीप भुल्लर का गनमैन किसी काम से घर में गया तो उसे इस घटना की जानकारी हुई। उसने तत्काल करीब 10 बजे फोन कर पुलिस अधिकारियों को साहब की गोली लगने से मौत होने की सूचना दी। खबर मिलते ही पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया। तत्काल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। अधिकारी की मौत की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस जांच में जुटी है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार गोली 32 बोर की निजी रिवाल्वर से लगी है। नाभा के डीएसपी दविंदर अत्री ने बताया कि अभी जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इलाकाई थानाध्यक्ष हैरी बोपराई का कहना है कि पटियाला जिले के नाभा में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) में तैनात डीएसपी गगनदीप भुल्लर की उनके घर पर गोली लगने से मौत हो गई। हम मामले में आगे की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। घटना में इस्तेमाल हुई रिवॉल्वर की जांच की जा रही है।
इस बाबत मृतक अधिकारी के मामा हरजीत सिंह ने बताया कि नाभा निवासी गगनदीप की अभी शादी नहीं हुई थी। वह अपनी मां के साथ ही रहते थे। गुरुवार को उनकी मां लुधियाना जा रखी थीं। उनकी गैरमौजूदगी में ही यह घटना हुई है।